Trending News: अक्सर हमने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें काफी उम्रदराज लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए काम करते देखा होगा. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं और कई ऐसे लोग भी होते हैं जो इन बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग को अपनी दवा और आजीविका के लिए सड़कों पर पोहा चना चिवड़ा बेचते देखा गया है.


दरअसल यह वीडियो नागपुर का बताया जा रहा है. जिसमें एक उम्रदराज व्यक्ति साइकिल पर एक छोटी टोकरी बांध कर पोहा चना चिवड़ा बनाने की सभी सामान लिए दिखता है. इस वीडियो के जरिए और इसके कैप्शन के जरिए बताया गया है कि यह बुजुर्ग नागपुर में शाम को 6 से रात 8 के बजे के बीच गांधीबाग और इतवारी की गलियों में पोहा चना चिवड़ा बेचते हैं. इसके साथ ही व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर कर उनकी मदद करे की अपील की गई है.






वीडियो को ब्लॉगर अभिनव जेसवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ यह जानकारी भी दी है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति अपनी दवाइयों और घर के खर्चे निकालने के लिए शाम में पोहा चना चिवड़ा के अलावा रात को महाजनवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड का काम भी करते हैं. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पानी से डूबी सड़क में नशे की हालत में पड़ा था शख्स, अचानक से उठा और...


वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से यूजर्स उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई यूजर्स नागपुर के बाहर होने के कारण उनकी दूसरी तरह से भी मदद करने को तैयार दिख रहे हैं. 



इसे भी पढ़ेंः
Watch: कुत्ते और बिल्ली में हो रही थी लड़ाई, डर गया कुत्ता और दुम दबाकर अपने घर में भागा