Video: फेवरेट गाना बजते ही मचल पड़ा बुजुर्ग, पत्नी के सामने लड़की के साथ किया डांस
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बुजुर्ग शख्स को मेट्रो में सफर के दौरान अपना फेवरेट सॉन्ग बजते ही थिरकते देखा जा रहा है.
Dance Viral Video: 'जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है वरना यूं समझ लो कि वह जबरदस्ती जिंदा है.' हम सभी ने इस शानदार वाक्य को कभी ना कभी किसी के जीवन पर इसे सच होते देखा ही होगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बुजुर्ग शख्स जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी मस्ती से जीते देखा जा रहा है.
अक्सर देखा जाता है कि जीवन की भागदौड़ लोग अपनी जिम्मेदारियों के तले दबकर खुद की जिंदगी को नहीं जी पाते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपने जीवन को खुलकर मस्ती से जीते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई प्रेरणा ले रहा है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स भी काफी गुदगुदा रहे हैं.
View this post on Instagram
फेवरेट सॉन्ग के बजते ही थिरका युवक
वायरल हो रही वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को अपनी पत्नी के साथ मेट्रो में देखा जा रहा है. इस दौरान साथ सफर कर रहे कुछ यात्री बुजुर्ग शख्स का फेवरेट सॉन्ग प्ले कर देते हैं. जिसकी धुन पर बुजुर्ग शख्स मदमस्त होकर थिरकना शुरू कर देता है. जिसके बाद वह अपनी पत्नी से साथ में डांस करने के लिए कहता है, इस पर वह मना कर देती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल इसके बाद बुजुर्ग शख्स मेट्रो में सफर कर रही नौजवान लड़की को डांस के लिए पूछता है और उसके साथ डांस करने लगता है. इस पर उसकी पत्नी काफी शॉक्ड हो जाती है और उठकर वह भी एक नौजवान शख्स के साथ डांस करने लगती है. बुजुर्ग महिला यह सिर्फ अपने पति को चिढ़ाने के लिए करती है. वहीं मस्तीभरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: जब जानी दुश्मनों का हुआ आमना-सामना... एक जगह से गुजरते नजर आए चीटियां और दीमक