सोशल मीडिया पर आपने लोगों के कई सारे क्रूर चेहरे देखे होंगे, इसके अलावा लोग कई बार गुस्से और जज्बात में आकर एक दूसरे के साथ दरिंदगी तक पर उतर आते हैं. लेकिन कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें गुस्सा तो दिलाते ही हैं, साथ ही उन्हें देखकर हमारी रूह भी कांप जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने स्कूटर के पीछे बांधकर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके बाद क्रूरता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और देखते ही देखते यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया. मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
व्यक्ति को स्कूटर के पीछे बांध 1 किमी तक घसीटा
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से एक स्कूटर सवार शख्स एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर बेरहमी से तेज रफ्तार में घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. इस बेरहम शख्स ने इस कदर क्रूरता दिखाई कि सड़कों पर आने वाले गड्ढे और डिवाइडर का भी लिहाज नहीं किया. तेज रफ्तार में स्कूटर दौड़ाते हुए शख्स ने सड़क पर अधेड़ को बांधकर खूब फर्राटे भरे, जिसका वीडियो राह चल रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद शख्स की जैसे ही नजर कैमरे पर पड़ी उसने गाड़ी रोक ली.
एक्सीडेंट के चलते बदले में उठाया ये कदम?
राहगीरों ने वीडियो बनाते हुए शख्स को रुकने के लिए कहा, जैसे ही शख्स ने स्कूटर को रोका वैसे ही पीछे बंधा शख्स हांफते हुए खड़ा हो गया, मानों कह रहा हो कि आज तो आप लोगों ने बचा ही लिया. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शख्स का स्कूटर आगे की तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं अधेड़ व्यक्ति की गाड़ी से उसके स्कूटर का नुकसान हुआ, और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया, जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा
यूजर्स ने लगाई लताड़
वीडियो को bengaluru_ig नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इसे तो पकड़कर हवालात में डाल देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा....ज्यादा पढ़ाई लिखाई शख्स में क्रूरता ला देती है क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसके पिता समान है, इस तरह की हरकत करते हुए शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान