Video: बुजुर्ग शख्स ने ऐसे की बंदर को रोटी खिलाने की कोशिश, चेहरे पर मुस्कान ला देगा वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह एक बंदर को रोटी खिलाने की कोशिश करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं.
![Video: बुजुर्ग शख्स ने ऐसे की बंदर को रोटी खिलाने की कोशिश, चेहरे पर मुस्कान ला देगा वीडियो elderly man trying his best to feed a monkey a piece of roti has gone viral online Video: बुजुर्ग शख्स ने ऐसे की बंदर को रोटी खिलाने की कोशिश, चेहरे पर मुस्कान ला देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/90b09b9903522cdbe4b63b70050dcb691675054375264212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें आए दिन कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स का दिल पिघल जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स भूखे बंदर को रोटी खिलाने की कोशिश करते नजर आ रहा है. शख्स की दयालुता देख यूजर्स का दिल पसीज गया है.
वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर शिवम बापट नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति बंदर को खाना खिलाने की पूरी कोशिश करते देखा जा सकता है. आमतौर पर शहरों में रहने वाले बंदर इंसानी बस्तियों के आस-पास आकर खाना चुराकर खाते रहते हैं. जिसके कारण हर कोई उन्हें लाठी दिखाकर या फिर पत्थर मार कर भगाते नजर आता है.
View this post on Instagram
बुजुर्ग ने की बंदर को रोटी देने की कोशिश
फिलहाल वीडियो में एक बंदर को खाना खिलाने की पूरी कोशिश कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. हर कोई इसे एक बेहतरीन वीडियो बता रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स अपनी पूरी ताकत लगा कर भी घर की छत पर बैठे बंदर तक रोटी नहीं फेंक पाता है. ऐसा होने पर वह अपने एक साथी से इस काम में मदद लेता है. जिसके बाद दूसरा शख्स उस रोटी को बंदर के पास फेंक देता है. वीडियो के अंत में बंदर को रोटी खाते देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है 'दयालुता दुनिया को बचाए रखती है.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बुजुर्ग शख्स के काम की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'हमें ऐसे लोगों की और आवश्यकता है.'
यह भी पढ़ेंः Video: समुद्र की गहराई में शार्क के मुंह से टकराया गोताखोर का सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)