Trending Video: गर्मी पड़ने के बाद देश के कुछ राज्यों में बरसात (Rain) देखी जा रही है, जिस कारण गांव (Village) में रहने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी जहरीले सांपों (Poisonous Snake) से झेलनी पड़ती है. सांप (Snake) के जहरीले होने के कारण कोई भी उनके पास भटकना भी नहीं चाहता और अगर सांप किसी के घर में पहुंच जाए तो दिन के चैन के साथ ही रात की नींद भी गायब हो जाती है.


अक्सर देखा गया है कि घर या फिर आस-पास के इलाके में सांप के पाए जाने पर लोग सांपों का रेस्क्यू करने वालों को बुला कर उससे निजात पाते हैं. सांप के जहर से इंसानों की मौत तक हो जाती है, इसी डर से कोई भी शख्स सांप को पकड़ने की पहल नहीं करता है.






हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग महिला को अपने नंगे हाथों से जहरीले कोबरा सांप को पकड़ कर घर से दूर ले जाते देखा जा रहा है. जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.


बिना डरे सांप को गांव से फेंका बाहर


वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला सांप को उसकी पूंछ से पकड़कर तेजी से घरों से दूर ले जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान सांप फन फैलाए महिला पर हमला करने की कोशिश भी करता है लेकिन असफल रहता है. वहीं वीडियो के अंत में महिला उस सांप को गांव के बाहर बह रही नदी में फेंक देती है.


वीडियो हो रहा वायरल


फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. एक लाख 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स वीडियो को देख बुजुर्ग महिला को बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) की दादी बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
World Record: दुनिया की सबसे बड़ी मछली स्टिंगरे का वजन जानकर होश फाख्ता हो जाएंगे


Watch: हिरण के बच्चे को बचाया डूबने से, बीवी ने कहा "Hero of the Day"