Trending News: इन दिनों गर्मी चरम पर पहुंच गई है. इसी बीच कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. वहीं कई जगहों से गर्मी के कारण लोगों के बिमार होने और उन्हें चक्कर आने की शिकायतें भी सामने आ रही है. फिलहाल इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी को गर्मी के कारण बेहोश हुई महिला की मदद करते देखा गया है.


आमतौर पर पुलिस का मुख्य काम अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम लोगों की मदद करना होता है. समय-समय पर पुलिस की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसमें उन्हें आम लोगों की मदद करते देखा जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस की दिखाई इंसानियत को देख यूजर्स का दिल जीत लिया है.






वायरल हो रही तस्वीर में गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर लेकर जाते देखा जा रहा है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि 'गुजरात की एक महिला कांस्टेबल वर्षा परमार ने कच्छ में 86 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य परेशानी होने के कारण पीठ पर उठाया और तपते रण में 5 किलोमीटर चलकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.'


फिलहाल तस्वीर में महिला पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर बैठाकर तपती धूप में लेकर जाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स महिला पुलिसकर्मी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट


Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो