Trending News: मुंबई लोकल में चॉकलेट बेच रही महिला ने नहीं ली NGO की मदद, जानें क्यों किया ऐसा
Viral News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मुंबई लोकल में चॉकलेट बेचते देखी गई थी. फिलहाल एक एनजीओ उनकी मदद को आगे आया है.
Trending News: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ था, इसमें एक बुजुर्ग महिला को आराम करने की उम्र में कंधे पर थैला और हाथों में डिब्बे लिए चॉकलेट (Chocolates) बेचते देखा गया था. फिलहाल अब एक बार फिर से बुजुर्ग महिला सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल इस बार इसकी वजह उनका आत्मसम्मान है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया था. इसमें एक बुजुर्ग महिला को मुंबई लोकल के अंदर चॉकलेट बेचते देखा गया था. इस पर उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद करने की अपील की थी. फिलहाल इस पोस्ट के वायरल होने पर एक एनजीओ ने उनकी मदद करने की कोशिश की है.
We found Dadi ji- with your support!😊
— Harteerath Singh Ahluwalia (@HarteerathSingh) September 7, 2022
After 48 hours of day and night search and some 12 changes of local trains in Mumbai today, we finally found Dadi ji. pic.twitter.com/DpwAnuWKKB
हेमकुंट फाउंडेशन ने की बुजुर्ग महिला की मदद
हेमकुंट फाउंडेशन के हरतीरथ सिंह अहलूवालिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया है कि 48 घंटे की लगातार मेहनत के बाद उन्होंने मुंबई लोकल में चॉकलेट बेचने वाली बुजुर्ग महिला को खोज निकाला है. इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्ग महिला के जीवन को थोड़ा आसान बनाने के लिए उसे कुछ सहायता की पेशकश करने का फैसला किया.
बुजुर्ग महिला ने किया आर्थिक मदद लेने से इनकार
उनका कहना है कि काफी प्रयास करने के बाद भी बुजुर्ग महिला ने किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया. फिलहाल इसके बाद और कोई चारा नहीं देखते हुए एनजीओ की ओर से हरतीरथ सिंह ने वो सारी चॉकलेट बुजुर्ग महिला से खरीद ली जो वो बेच रही थी.
It started with a random video that we came across on social media where Dadi ji could be seen selling some stuff on a local train in Mumbai to earn a living. Our team immediately jumped into action and set out to find her with a resolve to help her in whatever way we could. pic.twitter.com/Uzyr9O4hAZ
— Harteerath Singh Ahluwalia (@HarteerathSingh) September 7, 2022
यूजर्स कर रहे सराहना
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस पोस्ट के सामने आने पर हर कोई हेमकुंट फाउंडेशन (Hemkunt Foundation) की जमकर तारिफ कर रहा है. वहीं सहायता नहीं लेने पर बुजुर्ग महिला की सराहना भी हो रही है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि बुजुर्ग महिला काफी स्वाभिमानी है, यहीं वजह है कि उन्होंने किसी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया और मेहनत का कड़ा रास्ता चुना.
इसे भी पढ़ेंः
Dance Video: खाली सड़क पर देर रात नाचते दिखे कपल, वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल
Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल