Trending News: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ था, इसमें एक बुजुर्ग महिला को आराम करने की उम्र में कंधे पर थैला और हाथों में डिब्बे लिए चॉकलेट (Chocolates) बेचते देखा गया था. फिलहाल अब एक बार फिर से बुजुर्ग महिला सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल इस बार इसकी वजह उनका आत्मसम्मान है.


बता दें कि हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया था. इसमें एक बुजुर्ग महिला को मुंबई लोकल के अंदर चॉकलेट बेचते देखा गया था. इस पर उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद करने की अपील की थी. फिलहाल इस पोस्ट के वायरल होने पर एक एनजीओ ने उनकी मदद करने की कोशिश की है.






हेमकुंट फाउंडेशन ने की बुजुर्ग महिला की मदद


हेमकुंट फाउंडेशन के हरतीरथ सिंह अहलूवालिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया है कि 48 घंटे की लगातार मेहनत के बाद उन्होंने मुंबई लोकल में चॉकलेट बेचने वाली बुजुर्ग महिला को खोज निकाला है. इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्ग महिला के जीवन को थोड़ा आसान बनाने के लिए उसे कुछ सहायता की पेशकश करने का फैसला किया.


बुजुर्ग महिला ने किया आर्थिक मदद लेने से इनकार


उनका कहना है कि काफी प्रयास करने के बाद भी बुजुर्ग महिला ने किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया. फिलहाल इसके बाद और कोई चारा नहीं देखते हुए एनजीओ की ओर से हरतीरथ सिंह ने वो सारी चॉकलेट बुजुर्ग महिला से खरीद ली जो वो बेच रही थी.






यूजर्स कर रहे सराहना


सोशल मीडिया (Social Media) पर इस पोस्ट के सामने आने पर हर कोई हेमकुंट फाउंडेशन (Hemkunt Foundation) की जमकर तारिफ कर रहा है. वहीं सहायता नहीं लेने पर बुजुर्ग महिला की सराहना भी हो रही है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि बुजुर्ग महिला काफी स्वाभिमानी है, यहीं वजह है कि उन्होंने किसी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया और मेहनत का कड़ा रास्ता चुना.


इसे भी पढ़ेंः
Dance Video: खाली सड़क पर देर रात नाचते दिखे कपल, वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल


Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल