Video: कर्नाटक में वृद्धा आश्रम की दादियों ने किया तौबा-तौबा पर डांस, वीडियो हुआ जमकर वायरल
वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो देख आप भी कहेंगी...एज इज जस्ट ए नंबर. वीडियो में वृद्धाश्रम की कुछ बुजुर्ग महिलाएं तौबा तौबा गाने पर अपनी कमर मटकाती दिख रही है.
![Video: कर्नाटक में वृद्धा आश्रम की दादियों ने किया तौबा-तौबा पर डांस, वीडियो हुआ जमकर वायरल Elderly women danced to the song Tauba Tauba in an old age home in Karnataka Video: कर्नाटक में वृद्धा आश्रम की दादियों ने किया तौबा-तौबा पर डांस, वीडियो हुआ जमकर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/5aa27d38c6e999534e07685f794df3d71721453382421855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: विक्की कौशल का गाना तौबा तौबा लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई इस गाने पर अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुगाड़ लगा रहा है. बच्चे ही नहीं बुजुर्ग भी तौबा तौबा गाने पर जिंदगी के मजे लेते हुए दिख रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो देख आप भी कहेंगी...एज इज जस्ट ए नंबर. वीडियो में वृद्धाश्रम की कुछ बुजुर्ग महिलाएं तौबा तौबा गाने पर अपनी कमर मटकाती दिख रही है.
चश्मा लगाया कमर मटकाई और हो गई वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ वृद्ध महिलाएं काला चश्मा और लाल साड़ी पहनकर डांस करती दिख रही हैं. दरअसल, ये बुजुर्ग महिलाएं कर्नाटक के एक वृद्धाश्रम की हैं. अपने दुख और दुनियादारी को भुला कर ये बुजुर्ग महिलाएं तौबा तौबा गाने पर ठुमके लगा कर दिखा रही हैं कि अपने परिवार से दूर और जिंदगी की परेशानियों में सुखी कैसे रहा जाता है. इन बुजुर्ग महिलाओं की परिकल्पना संसार के सारे दुखों से परे है. बहरहाल बुजुर्ग महिलाओं का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
विक्की कौशल और अमेजन प्राइम ने भी की तारीफ
तौबा तौबा गाने का बुखार इन महिलाओं पर चढ़ा तो खुद विक्की कौशल भी खुद को महिलाओं की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. विक्की कौशल ने की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा अभिनेता के बेहतरीन स्वैग और शानदार डांस का चार्टबस्टर बन गया है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए वीडियो पर दिल के सिंबल बना कर शेयर किए, तो वहीं अमेजन प्राइम ने भी वीडियो को लेकर लिखा....आप सभी ने इस ट्रेंड को जीत लिया है.
साड़ी में ट्वीन, ट्रेंड भी विन
बुजुर्ग महिलाओं के इस डांस में खास बात ये रही कि उन्होंने डांस में ट्विन किया, यानी सभी ने एक जैसी दिखने वाली साड़ी पहनी जिसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी Ajio.com ने लिखा कि साड़ी में आपने ट्विन कर इस ट्रेंड को जीता है. तो वहीं सारेगामा ऑफिशियल ने लिखा...क्या हम सब ये कह सकते हैं कि हमें इस गाने का यह वर्जन सबसे प्यारा लगा.
यूजर्स ने भी की जमकर तारीफ
shantai_second_childhood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो तो पसंद किया है. यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह कितना प्यारा है. एक और यूजर ने लिखा...बीच वाली दादी आकर्षण का केंद्र रहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दादी मां ने रॉक बनकर सब को शॉक कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फोटोशूट में यूं डूबा कपल कि नजर नहीं आई ट्रेन, फिर 90 फीट ऊंचे ब्रिज पर लिया ऐसा खौफनाक फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)