जरा संभल कर अम्मा... स्केटिंग के मजे लेती नजर आई बुजुर्ग महिलाएं, असलियत जान उड़े यूजर्स के होश
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ बुजुर्ग महिलाओं का सड़क पर स्केटिंग करते तस्वीर सामने आई है. जिसने यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
![जरा संभल कर अम्मा... स्केटिंग के मजे लेती नजर आई बुजुर्ग महिलाएं, असलियत जान उड़े यूजर्स के होश elderly women skating on road in ai generated photos जरा संभल कर अम्मा... स्केटिंग के मजे लेती नजर आई बुजुर्ग महिलाएं, असलियत जान उड़े यूजर्स के होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/e132e6f12dc789b35472331667b342fa1682084215926212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Artificial Intelligence Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रही हैं. इसकी खास बात यह है कि तस्वीरों में कुछ बुजुर्ग महिलाएं स्केट बोर्ड के सहारे सड़कों पर स्केटिंग करती नजर आ रही हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. आमतौर पर जिस उम्र में बुजुर्ग महिलाएं खुद के शरीर को ही नहीं संभाल पाती हैं. उस उम्र में उन्हें स्केट बोर्डिंग करते देख हर यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
तस्वीरों में दिख रही 70 से 80 साल की उम्र के बीच की लग रही सभी महिलाएं को इस तरह से स्केटिंग करते देख हर कोई इसी सोच में पड़ गया है कि ऐसा संभव कैसे हो गया. फिलहाल इन तस्वीरों की सच्चाई सामने आती ही, हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया है. जिसके चलते कई यूजर्स भी हैरान रह गए हैं, ज्यादातर यूजर्स को इन तस्वीरों की सच्चाई पर भी शक हो रहा है.
View this post on Instagram
एआई ने जनरेट की तस्वीर
फिलहाल इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर आशीष जोस ने इंस्टाग्राम पेज तरकीब पर इसे पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. इस सच्चाई का जैसे ही पता यूजर्स को चला उन्हें इससे काफी झटका लगा है. ज्यादातर यूजर्स ने अपने रिएक्शन में कहा है कि उन्हें यह तस्वीरों असली लगी और वह सच में काफी हैरान हो गए.
तस्वीरों ने खींचा ध्यान
बता दें कि इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कई तस्वीरों बनाई जा रहे हैं. जिनमें भगवानों से लेकर दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार लोगों को भारत में सबसे गरीबी की हालत में दिखाया गया है. फिलहाल स्केट बोर्ड के मजे रही बुजुर्ग महिलाओं की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 63 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)