Trending Video: लोकसभा चुनाव फिलहाल देशभर में चल रहे हैं. इसे लेकर पूरे देश व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं. ऐसे में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ स्कूली बच्चे मॉक इलेक्शन में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक पोलिंग बूथ पर कुछ बच्चे बैठे हैं जो कि वीडियो के जरिए बता रहे हैं कि वोट आखिर डाला कैसे जाता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है. अब इस मॉक इलेक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक मॉक इलेक्शन का है, इसमें कुछ स्कूली बच्चे हैं जो कि एक पोलिंग बूथ पर पोलिंग ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. यह बच्चे चुनाव की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से समझा रहे हैं. इसमें तीन बच्चे टेबल चेयर पर बैठे हुए हैं, जो कि पोलिंग ऑफिसर के रूप में हैं. एक मतदाता के रूप में स्कूली बच्चा पोलिंग बूथ में आता है और पूरी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए वोट डालता है. इस तरह की वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है, लेकिन इसमें खास यह है कि यह स्कूली बच्चों को लेकर बनवाई गई है जिनकी उम्र भी अभी वोट डालने की नहीं हुई है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को Awanish Sharan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जो कि पेशे से एक आईएएस ऑफिसर हैं. जिसे अब तक करीब 1 लाख 56 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 7 हजार बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बच्चों को इसकी जानकारी दो या मत दो, लेकिन वोट किसे देना है इसकी जानकारी जरूर दो. एक और यूजर ने लिखा...पोलिंग के लिए जागरूकता फैलाने का यह बेहतर तरीका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मतदान महादान,,,चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.


यह भी पढ़ें: Video: भागो भागो यमराज आया...शख्स ने की भैंस की सवारी तो यूजर्स ने ले लिए मजे