Election Results Memes: चुनावी रूझानों को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने EVM पर उठाए सवाल, देखें किसने क्या कहा?
Election Results Latest Memes: वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई लोग कांग्रेस की हार पर बेहद खुश हो रहे हैं. लोग कांग्रेस पार्टी पर 'मोई मोई ट्रेंड' के तहत मीम्स शेयर कर रहे हैं.
Election Memes 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के चुनावी नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को सामने आएंगे. राजस्थान में जहां बीजेपी आगे चल रही है, वहीं, तलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिलते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अपने तरीके से रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को 50 सीटों पर और कांग्रेस को 38 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, अन्य के खाते में 2 सीटें जाती नजर आ रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 37 और सीपीआई 1 सीट पर आगे है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर करते दिख रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया है.
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई लोग कांग्रेस की हार पर बेहद खुश हो रहे हैं. लोग कांग्रेस पार्टी पर 'मोई मोई ट्रेंड' के तहत मीम्स शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग बीजेपी को लेकर भी मीम्स बना रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपना रिए्क्शन भी दिया है. आप भी देखें ये वायरल मीम्स.
ऐसी होती है महागठबन्धन की सरकार
— People Eye Media (@Peopleeyemedia) July 26, 2023
Follow People Eye Media#politicalmemes #politics #memes #trump #meme #conservative #republican #dankmemes #maga #political #funnymemes #communism #liberal #socialism #conservativememes #funny #bjp #congress #india #memesdaily #usa #election pic.twitter.com/F83cPVQSec
It's huge embarrassment to those who was saying Bharat Jodo Yatra had big impact on election ✍️
— Elon Musik x (@Invincible_Squi) December 3, 2023
Congress won the election on Twitter.@INCIndia
— देवेन्द्र राठौड़ -रुद्राक्ष (@rathoredev02) December 3, 2023
पता करो, पनौती कौन?, आपका ही शब्द है। और इस पनौती का ज्ञान देने वाले खलीहर खैराती।@Thakur312Manish @sat
I.N.D.I Alliance is done 😁 #ElectionResult2023 #Election
— Sashi G (@kpgsasi) December 3, 2023
ये भी पढ़ें-