Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प वायरल होता ही रहता है.गर्मी का मौसम है, एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज सभी की डिमांड ऐसे में जोरों पर है.इन सभी को खरीदने का खर्चा तो आता ही है, इसके अलावा इनमें बिजली के बिल भी बहुत तगड़े आते हैं. ऐसे में कई बार ग्राहक बिजली का बिल भरने में कोताही कर जाते हैं, इसलिए बिजला विभाग ने बिल भरवाने का एक अनोखा तरीका ईजाद किया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बिजला विभाग ने एक ऑटो रिक्शा में माइक का प्रबंध करके उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया, जिसमें ग्राहकों से बिल मांगा जा रहा था.आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


लोगों को जागरुक करने के लिए बोली शायरी


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ऑटो रिक्शा में माइक लगाकर ग्राहकों से बिल मांगा जा रहा है. बिल मांगने का तरीका थोड़ा खास है. ऑटो रिक्शा में बिजली विभाग ने माइक में शायरी लगाई हुई है. ऑटो मोहल्ले में घूमते हुए बोल रहा है...ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता,बिजली का बिल जमा करने का इससे अच्छा मौका मिल नहीं सकता.नींद आने से पहले इसान सो नहीं सकता, जिसका बिजली का बिल जमा है, उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.आगे ऑटो में लगे माइक से आवाज आती है....इंसान इस दुनिया में अकेला आया है, अकेला जाएगा...जो बिल जमा नहीं करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा.इसके अलावा भी ऑटो में लगे माइक से कई तरह की शायरी बोलकर लोगों को बिजली बिल भरने के लिए जागरुक किया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिस पर सोशल मीडियो यूजर्स अब कमेंट भी कर रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये प्लान योगी बाबा लाये थे #यूपी मे इतना बढ़िया था  फिर भी यूपी वालो ने यूपी को बदनाम करवा दिया. एक और यूजर ने लिखा...ये बढ़िया तरीका है बिल मांगने का...लोग जागरुक हो ना हो लेकिन एंटरटेन जरूर हो जाएंगे.तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिसको भरना होगा वो खुद आकर भर देगा, जिसे नहीं भरना उसे कुछ भी करके बिल नहीं भरवा सकते.


यह भी पढ़ें: सड़क पर भर गया था पानी...पैदल चलना हो रहा था मुश्किल, लड़के ने लगाई ऐसी जुगाड़ देखकर दिमाग भन्ना जाएगा