अमूमन बिजली का बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग की ओर से आपको चेताया जाता है. इसके बाद भी अगर कोई बिजली का बिल नहीं भरता है तो कानूनी तरीके से उसके घर जाकर बिजली काट दी जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक बिजली अधिकारी अपने कर्मचारियों को ऐसे लोगों के घरों में आग लगाने के आदेश दे रहा है जिन लोगों ने अब तक बिजली बकाया नहीं चुकाया है. गूगल मीट की ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बिजली बिल न भरने पर दिया घरों में आग लगाने का आदेश
दरअसल , सोशल मीडिया पर एक वर्चुअल मीटिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पश्चिमांचल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी वर्क रिपोर्ट देने के लिए ज्वॉइन हुए थे. इस मीटिंग के दौरान कंपनी के एक इंजीनियर जिसका नाम धीरज बालियान बताया जा रहा है ने कर्मचारियों को एक विवादित आदेश दे दिया. इस आदेश में अधिकारी ने कहा कि कोई अगर बिजली का बिल जमा नहीं कर रहा है तो उसके घर में आग लगा दो. वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ महकमे में हड़कंप मच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि संजय नाम का एक कर्मचारी अपने बॉस को एक्सक्यूज दे रहा है कि लोगों के घरों पर जब जाते हैं तो वहां ताले लगे मिलते हैं. इतना ही नहीं, भुगतान न करने वाले ये लोग शहर के बाहर रहते हैं. इस पर अभियंता धीरत आग बबूला हो जाता है और कहता है कि जो घर पर न मिले उसके घर में आग लगा दो. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारो लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इंजीनियर पर जमकर बरस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसके पिता जी का राज चल रहा है क्या. एक और यूजर ने लिखा...उत्तर प्रदेश में जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन कम अक्ल लोगों के लिए कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप