Viral Video: हाथी ने बस पर किया अटैक, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों को ऐसे बचाया
हाथी और राज्य परिवहन निगम के बस की यह टक्कर की घटना नीलगिरी की है. जहां सड़क पर मिले उत्तेजित हाथी द्वारा बस पर जोरदार टक्कर मारने बाद भी बस ड्राइवर ने अपना आपा नहीं खोया.
नीलगिरी में एक पहाड़ी सड़क पर जाते वक्त तमिलनाड़ु राज्य परिवहन निगम की एक बस पर सवार यात्रियों की सांसे उस वक्त जाकर थम गई जब एक जंगली हाथी ने बस के शीशे को तोड़ दिया. जंगली हाथी और बस का यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर साझा किया है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. कई यूजर इस वीडियो को देखकर बस के ड्राइवर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
हाथी ने तोड़ बस का शीशा
हाथी और राज्य परिवहन निगम के बस की यह टक्कर की घटना नीलगिरी की है. जहां सड़क पर मिले उत्तेजित हाथी द्वारा बस पर जोरदार टक्कर मारने बाद भी बस ड्राइवर ने अपना आपा नहीं खोया. हाथी ने बस का शीशा तोड़ दिया पर बस ड्राइवर ने काफी सूझबझ दिखाई और यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए स्थिति को शानदार तरीके से हैंडल किया.
घटना सुबह 9 बजे की है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही हाथी बस के शीशे के ऊपर अटैक करता है. बस ड्राइवर बस को पीछे की ओर लेकर जाता है. बस के पीछे जाता देख हाथी भी उसपर अटैक करता है. बाद में बस ड्राइवर गाड़ी को बंद कर अपनी सीट से हट जाता है.
जैसे ही बस के शीशे पर हाथी अटैक करता है, बस में सवार यात्रियों के होश उड़ जाते हैं. बस के चलने से उत्तेजित हुए हाथी को देखकर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बंद किया और अपनी सीट से पीछे हट गया. बस को बंद देख धीरे-धीरे गजराज खुद वहां से पीछे हट गए और सभी यात्री सुरक्षित रहे.
ड्राइवर की हो रही है खूब तारीफ
वीडियो में ड्राइवर के सूझबूझ दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी खूब ताऱीफ हो रही है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 37.4 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 2500 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
सीजफायर एग्रीमेंट के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर नहीं रुक रही घुसपैठ
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ, जानें बाकी टीमों का हाल