(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नदी में नहा रहे थे लोग...तभी गुस्साए हाथी ने बोल दिया धावा, बिन कपड़ों के भागकर बचानी पड़ी जान- Video
Elephant Attack Video: वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी में नहा रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि हाथी के भारी भरकम कदमों ने वहां दस्तक दे दी है.
Elephant Attack Viral Video: हाथी एक ऐसा जानवर है, जिसे अक्सर लोग क्यूट और पालतू समझने की गलती कर बैठते हैं. कार्टून्स में भले ही हाथियों को प्यारा और स्वीट नेचर का दिखाया जाता हो, लेकिन असल जिंदगी में इनका गुस्सा बर्दाश्त कर पाने का हौसला किसी में नहीं होता. गुस्साए हाथी जब अपने पर आते हैं तो जंगल के राजा शेर से भिड़ने को भी तैयार हो जाते हैं तो इंसान फिर भला क्या चीज है. इंटरनेट पर ऐसी कई वीडियोज़ सर्कुलेट होती रहती हैं, जिनमें हाथी का डरावना रूप देखने को मिल जाता है. अब ऐसी ही एक वीडियो फिर देखने को मिली है, जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी में नहा रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि हाथी के भारी भरकम कदमों ने वहां दस्तक दे दी है. जैसे ही हाथी नदी में लोगों को नहाते देखता है, तुरंत तेज-तेज चिंघाड़ने लगता है और उनका पीछा करने लगता है. हाथी की आवाज सुनते ही नदी में नहा रहे लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं और वो वहां से भागने लगते हैं. लोगों के जाते ही हाथी भी शांत हो जाता है.
कोटद्वार की घटना
जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है, वो नदीं में नहाने गए युवकों को फटकार लगाते भी नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तराखंड़ का है. इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने वाले यूजर ने बताया कि कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर के नजदीक स्थित खोह नदी में यह लोग नहाने के लिए आए थे. तभी हाथी ने युवकों को दौड़ा दिया.
कई बार अग्रेसिव हो जाते हैं हाथी
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हाथी ने इंसानों को दौड़ाया हो. इससे पहले तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हाथी ने अपने इलाके में घुसे व्यक्ति को दौड़ा दिया था. वैसे तो हाथी काफी फ्रेंडली और प्यारे जानवर होते हैं. हालांकि जब कोई इनके इलाके में घुसने का प्रयास करता है या इनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है तो यह काफी अग्रेसिव हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'लड़की' के भेष में पुरुषों का इलाज कर रहा था शख्स, हिजाब-बुर्का हटा तो खुल गई सच्चाई, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश