Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर दिल जीत लेने वाले कुछ मनोरंजक वीडियो (Amusing Video) सामने आते रहते हैं. जिसे देख किसी का भी दिन बन जाता है. हाल ही के समय में यूजर्स वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) की लाइफस्टाइल को जानने के लिए ज्यादा उत्सुक नजर आए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें ज्यादातर जंगली जानवरों के कुछ मनमोहक वीडियो देखने को मिल रहे हैं.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, वीडियो में हाथी के एक छोटे से प्यारे बच्चे को अपने केयर टेकर के साथ खाने के लिए मस्ती करते देखा जा रहा है. आमतौर पर एक विशालकाय हाथी आसानी से किसी भी बड़े पेड़ और उखाड़ सकता है, लेकिन बचपन में बेहद ही छोटा होने पर वह जमीन पर रखा अपना खाना खाने में भी सक्षम नहीं हो पाते हैं.






वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है, जहां पिट्सबर्ग चिड़ियाघर में तीन महीने के एक प्यारे हाथी के बच्चे को पहली बार चेरी खाने और उसका स्वाद चखने के लिए काफी मशक्कत करते देखा जा रहा है. वीडियो में हाथी का बच्चा अपनी सूंड की मदद से चेरी को सूंघता और फिर खाने की कोशिश करने लगता है.


खाने में सफल नहीं होने पर हाथी के बच्चा (Baby Elephant) का केयर टेकर उसे अपने हाथ से चेरी खिलाते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो बेहद ही प्यारा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से एक लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर इसे सबसे बेहतरीन और प्यारा बताया है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: कार पर राइड करता ये तोता है सुपर हीरो, यकीन नहीं आता तो खुद देख लो


Watch Pan-Slapping Contest: वायरल वीडियो में देखिए एक अजीब खेल, पैन से मारना है एक दूसरे को थप्पड़