Watch: पानी में गिर गया हाथी का बच्चा, डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए हाथियों ने निकाली ये तरकीब
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दो हाथी अपने बच्चे (elephant calf) को पानी में डूबने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
![Watch: पानी में गिर गया हाथी का बच्चा, डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए हाथियों ने निकाली ये तरकीब Elephant calf fell into the pond elephants saves the drowning calf viral video on social media Watch: पानी में गिर गया हाथी का बच्चा, डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए हाथियों ने निकाली ये तरकीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/be183a5f125c2abce8dab983ab82321a1660469632211452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Elephant Video: बच्चा चाहे इंसान का हो या फिर जानवरों का, वो अपने मां-बाप की आंखों का तारा होता है जिसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. बच्चा अगर मुसीबत में हो तो उसको बचाने के लिए मां-बाप अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें हाथी अपने छोटे बच्चे (Elephant Calf) को कुंड में डूबने से बचाने की कोशिश कर रहा है.
इस वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक हथिनी और उनका बच्चा एक तालाब से पानी पी रहा था कि एक अचानक वो तालाब में ही गिर जाता है. उसकी मां बच्चे को डूबता देखकर घबरा जाती है. तभी एक दूसरा हाथी भी ये सब देख दौड़ा चला आता है. हाथी के बच्चे को बचाने के लिए दोनो बड़े हाथी एक साथ उसको बचाने के लिए तालाब में चले जाते हैं और किसी तरह उसको किनारे तक ले आते हैं.
वीडियो देखें:
In the Seoul zoo, two elephants rescued baby elephant drowned in the pool pic.twitter.com/zLbtm84EDV
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) August 13, 2022
देखा आपने कैसे इन हाथियों की त्वरित सोच से हाथी के बच्चे की जान बच गई. वीडियो देखकर हाथियों के आपसी प्रेम और स्नेह का अंदाजा लगाया जा सकता है और ये भी पता चलता है कि ये हाथी कितने दयालु होते हैं.
गैब्रिएल कॉर्नो नाम के एक यूजर ने शनिवार 13 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया है और शेयर करते ही इस वीडियो के कंटेंट (Video Content) की वजह से ये तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को एक दिन में ही हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं जिसमें यूजर्स ने इन हाथियों की बहादुरी की (Brave Elephants) जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: झील में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वायरल वीडियो में देखिए क्या होगा आगे
Watch: बॉयफ्रेंड को गले लगाने के लिए दौड़ी लड़की, फिर अचानक ये हुआ तो वीडियो हो गया वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)