Elephnat Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें पालतू जानवरों से लेकर जंगली जानवरों के वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनकी दिनचर्या हर किसी को काफी ज्यादा लुभाती है. इन दिनों एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला है. जिसमें एक हाथी को गर्मी लगने पर खुद से नहाते देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में किसी आम इंसान की ही तरह हाथी भी खुद को ठंडा रखने के लिए नहाते देखा जा सकता है.


आमतौर पर आए दिन हमें सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से संबंधित कई वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनमें कई बार हम ग्रामीण इलाकों से गुजर रहे हाथियों को गुस्से में गांव वालों की फसल को बर्बाद करते या फिर किसी वाहन को उठाकर दूर फेंकते देखते हैं. फिलहाल हाथी काफी समझदार जीव होता है, जो अक्सर अपनी ताकत और समझदारी के कारण इंसानों के काम आते देखा जाता है.






नहाते नजर आया हाथी


अक्सर सामान ढोने के साथ ही मंदिरों में पूजा प्रतिष्ठान के दौरान हाथियों को भी शामिल किया जाता है. ऐसे में कुछ लोग जंगली हाथी को पकड़कर उन्हें पालतू बनाते नजर आते हैं. पालतू बनाए जाने के बाद हाथी इंसानों पर हमला नहीं करता है. वहीं इंसानी बस्ती के बीच आम जिंदगी जीते देखा जाता है. हाल ही में सामने आई वीडियो में भी ऐसे ही एक हाथी को देखा गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


वीडियो में हाथी को गर्मी लगने पर पाइप के जरिए खुद को नहलाते और ठंडा रखते देखा जा रहा है. जिस दौरान हाथी अपनी सूंड से पाइप को पकड़कर अपने पूरे शरीर में पानी डालते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 97 हजार से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स हाथी को सबसे समझदार जीव बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: सलमान के गाने पर लिपसिंक करता दिखा उनका डुप्लीकेट,