Trending News: सात हाथियों की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर घुमाया सबका दिमाग, नहीं सुलझ रही ये पहेली
Elephants Photo: अगर आप भी इसमें चार ही हाथी देख पा रहे हैं तो ये आपकी भी नजर का फेर है. दरअसल, इस तस्वीर को क्लिक करने वाले शख्स का कहना है कि इस तस्वीर में सात हाथी हैं.
![Trending News: सात हाथियों की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर घुमाया सबका दिमाग, नहीं सुलझ रही ये पहेली elephant counting confusing social media users can you count seven elephants in this photo Trending News: सात हाथियों की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर घुमाया सबका दिमाग, नहीं सुलझ रही ये पहेली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/76e8e6282ec9ace9ff8cb038b5cdf2c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elephants Counting Challenge: सोशल मीडिया पर तमाम पहेलियां सामने आती रहती है जिन्हें नेटिजंस सुलझाने में खासा रुचि दिखाते हैं. ऐसी ही एक पहेली आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये पहेली इंटरनेट पर हर किसी को खूब परेशान कर रही हैं और लोग इसमें बेहद कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अपना अपना नजरिया पेश कर रहे हैं.
सामने आई इस तस्वीर की बात करें तो पहली नजर में और हल्का गौर करने पर भी इस तस्वीर में चार हाथी एक नदी के किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं. अगर आप भी इसमें चार ही हाथी देख पा रहे हैं तो ये आपकी भी नजर का फेर है. दरअसल, इस तस्वीर को क्लिक करने वाले शख्स का कहना है कि इस तस्वीर में सात हाथी हैं. ऐसे में हर कोई इस तस्वीर में सातों हाथियों को खोजने का काम करता दिखाई दे रहा है.
It took nearly 1400 clicks in 20 odd minutes to get this perfect sync frame of 7 Elephants quenching their thirst. CAN YOU SEE ALL 7#canonphotography @Canon_India @PMOIndia @moefcc pic.twitter.com/51WKgBqQBs
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 19, 2022
भले ही आपको यकीन ना हो, लेकिन यह सच है कि इस फोटो में 7 हाथी हैं. इस लम्हे को कैद करने के लिए लगभग 1400 तस्वीरें खींची गईं! फोटोग्राफर ने एक ऐसा फ्रेम बनाया कि सभी 7 हाथी प्यास बुझाते तस्वीर में आ गए.
ये भी पढ़ें: Google Meet पर होगी शादी और Zomato से ऑर्डर होगा भोज, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी वेडिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें, इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं. इसके बाद सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए. कुछ ने कहा कि उन्हें 5 हाथी दिख रहे हैं, तो कुछ ने 7 कहा..! तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और तमाम लोग इस पहेली में उलझे दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)