Elepant Dance Video: हाथी देखने में जितना विशाल और बलशाली होता है उतना ही वो हृदय से बेहद कोमल, समझदार और बहुत प्यारे होते हैं. हाथियों को दिखाने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देते हैं. इनके वीडियो देखने में बहुत ही मजेदार और क्यूट होते हैं. कई वीडियो में हमने देखा है कि ये समझदार जानवर इंसानों के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाते हैं, लेकिन ये जानवर विपरीत परिस्थिति में गुस्सा आने पर किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
एक हाथी को दिखाने वाला वीडियो (Elephant Video) सामने आया है, जिसे उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैप्चर किया गया है. इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर वैष्णवी नाइक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में आप वैष्णवी को डांस करते हुए देख सकते हैं. तभी कैमरा सामने खड़े एक हाथी की तरफ पैन होता है जो वैष्णवी की तरह अपना सिर हिलाकर, ताल से ताल मिलाता हुआ झूम रहा होता है जो देखने में बहुत क्यूट और दिलचस्प लगता है, लेकिन एक बात ऐसी भी है जिसे देख लोग परेशान हो गए हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि इस प्यारे से हाथी के पैर जंजीरों से जकड़े हुए हैं.
वीडियो देखिए:
लोगों के आए मिलेजुले कमेंट्स
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक 16 लाख से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों की अलग-अलग तरह की राय देखी गई है. जहां कुछ यूजर्स हाथी का डांस देख बहुत खुश नजर आ रहे थे, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो हाथी को इस तरह बंधा हुआ देखकर नाराज़ हो रहे थे. एक इंस्टाग्राम यूजर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "यह नाच नहीं रहा है!! हाथी इस तरह का व्यवहार तब दिखाते हैं जब उन्हें लंबे समय तक एक जगह जंजीर से बांध कर रखा जाता है.. उनकी भावनाओं का मजाक न बनाएं." दूसरे ने कहा, "अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है ये, लेकिन कृपया एक रिक्वेस्ट है, एक इंसान के रूप में किसी भी जानवर की सवारी और घुड़सवारी का समर्थन न करें क्योंकि इससे इन जानवरों को भी तकलीफ हो सकती है."
ये भी पढ़ें: कभी देखा है ऐसा Murga Dance! वीडियो देख लोग बोले- बस कर, वरना कोई भूनकर खा जाएगा