Viral Hathi Ka Video: हाथियों के कई वीडियो (Elephant Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कई वीडियो में हाथियों को इंसानी आबादी वाले क्षेत्रों में घुसते और भोजन की तलाश में घरों के अंदर घुसते भी देखा गया है. कई वीडियो में ये हाथी सड़क पर वाहनों पर हमला करते हुए भी देखे गए हैं. इन सबसे अलग एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें अपनी मदद करने वालों को एक हाथी धन्यवाद देते दिखाई देता है.
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी एक गहरे गड्ढे में गिर जाता है और वहां से वो खुद निकलने में सक्षम नहीं होता है तो परेशान होने लगता है. ये हाथी हो सकता है कि अपने झुंड से अलग हो गया हो और खाई में गिरने के कारण खो गया हो.
वीडियो में बताया गया है कि ये घटना कुर्ग में हुई थी और आसपास के लोगों को जैसे ही हाथी के फंसे होने की खबर मिली, उन्होंने वहां जेसीबी को बुला लिया. अधिकारियों और वन विभाग ने उसे मिट्टी को ऊपर उठाने के लिए खाई में धकेलना शुरू कर दिया ताकि हाथी आसानी से खुद को खाई से बाहर निकाल सके, लेकिन हाथी ने देखा कि मिट्टी खाई में धकेली जा रही है तो वह ऊपर चढ़ने लगा. चूंकि मिट्टी में फिसलन होती है तो हाथी को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही होती है.
वीडियो देखिए:
खाई से बाहर आया हाथी
वीडियो में आपने देखा कि जेसीबी की मदद से हाथी आगे बढ़ने में सफल रहा और कुछ ही सेकंड में वो बाहर निकलने में कामयाब हो गया. ऐसा लगता है हाथी इतनी देर में बहुत थक गया था जिसकी वजह से बाहर आने पर यह कुछ देर तक जमीन पर पड़ा रहा और वापस थोड़ी एनर्जी पाने के बाद यह खड़ा हो गया और चलने लगा. चलते समय ये हाथी जेसीबी की तरफ मुड़ता है जैसे उनको धन्यवाद दे रहा हो.
ये भी पढ़ें:
समुद्र में डॉल्फिन को सर्फिंग करता देख आप भी सोचेंगे, असली Video है या एनिमेटेड फिल्म..!
मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे