Video: छोटी बच्ची ने विशालकाय हाथी के सामने किया डांस, एक्सप्रेशन ने जीता दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक दिल जीत लेने वाला शानदार वीडियो सामने आया है. इसमें एक छोटी बच्ची को हाथी के सामने डांस करते देखा जा रहा है.
Cute Viral Video: भारी भरकम और विशालकाय हाथी (Elephant) कभी गुस्सैल तो कभी सबसे प्यारे जानवरों में से एक बन जाता ह. सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों के पेड़ उखाड़ने से लेकर कार तक को पलटने के कई वीडियो सामने आते रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है. ये देख यूजर्स का दिल पिघलता दिख रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी को प्यारी से बच्ची के डांस को देख खुश होकर उस पर रिएक्शन देते देखा जा रहा है. कई लोग तो ये वीडियो देख हाथी के दीवाने हो जा रहे. वीडियो में एक छोटी सी प्यारी बच्ची को हाथी के सामने खड़े होकर खुशी से डांस करते देखा जा रहा है. इस पर हाथी भी पलटकर अपने सिर को हिलाते देखा जा रहा है.
Who did better? 😅 pic.twitter.com/ku6XRTTSal
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 17, 2022
बच्ची के डांस पर हाथी ने दिया प्यारा रिएक्शऩ
वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में सवाल किया है कि किसने बेहतर किया है. वीडियो में प्यारी बच्ची जब हाथी के सामने हिलते हुए डांस करती है तो इस पर हाथी खुशी से झूम कर अपने सिर को हिलाते देखा जाता है. इस दौरान हाथी के बड़े-बड़े कान हवा में लहराते देख बच्ची भी काफी खुश हो जाती है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और एक हजार से ज्यादा यूजर्स (Social Media User) ने इसे लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे रीट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि दोनों ने ही बेहतर किया है. वहीं कुछ का कहना है कि ऐसे वीडियो देख उनका दिल काफी खुश हो गया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral News: एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ने नीलाम की प्यार की निशानियां, एक ही झटके में बनी करोड़पति
Video: एक ही पल में कबाड़ हुई चमचमाती ड्रीम बाइक, दिल तोड़ देगा वीडियो