Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के रोमांच से भरे वीडियो सामने आते रहते हैं. ज्यादातर यूजर्स अपने खाली समय में सोशल मीडिया पर ऐसे ही वीडियो की तलाश में रहते हैं. जिनमें रोमांच के साथ ही रोचकता बनी रहती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जंगली हाथी को गुस्से में जंगल सफारी का मजा लेने आए लोगों पर हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई हैं.


आमतौर पर लोगों को वाइल्ड लाइफ से ज्यादा लगाव होने के कारण छुट्टियों में किसी हिल स्टेशन या फिर जंगल सफारी की सैर पर जाते देखा जाता है. जिस दौरान जंगली जानवरों से सामना होने पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक जंगल से गुजर रहे रास्ते पर पर्यटकों से भरे वाहन के साथ ही सड़क पर एक शख्स को हेलमेट पहने देखा जा रहा है. जिनका रास्ता रोके एक विशालकाय हाथी खड़ा दिख रहा है.






गुस्सैल हाथी ने किया पर्यटकों पर हमला


वायरल हो रहे इस वीडियो में हेलमेट पहने शख्स को गुस्सैल हाथी से खुद को बचाते हुए भागते देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हाथी को अपनी ओर आते देख पर्यटकों को लगातार चिल्लाते और शोर मचाते सुना जा सकता है. जिससे हाथी और भी गुस्से में आ जाता है. फिलहाल ड्राइवर समय रहते गाड़ी को स्टार्ट कर वहां से आगे बढ़ जाता है. जिसके बाद हाथी को हेलमेट पहने शख्स की बाइक की ओर जाते देखा जा रहा है.


यूजर्स ने की पर्यटकों की आलोचना


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @WildLense_India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 13 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो देख यूजर्स पर्यटकों के शोर मचाने पर उनकी आलोचना करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें गैर जिम्मेदार पर्यटक बताया है. एक अन्य ने लिखा इन लोगों में वन्यजीवों के प्रति सम्मान नहीं है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.


यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें