गड्ढे में गिरे बच्चे के लिए हथिनी ने जोखिम में डाली जान, सांसें बंद होने के बाद हुआ एक चमत्कार
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में हाथी के बच्चे और हथिनी के रेस्क्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे के बचाने के लिए हथिनी को अपनी जान जोखिम में डालते देखा जा रहा है.
![गड्ढे में गिरे बच्चे के लिए हथिनी ने जोखिम में डाली जान, सांसें बंद होने के बाद हुआ एक चमत्कार Elephant is seen risking her life to save her baby in viral video गड्ढे में गिरे बच्चे के लिए हथिनी ने जोखिम में डाली जान, सांसें बंद होने के बाद हुआ एक चमत्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/a9dc288d9c2b857fb6fd75b2d30d1e5b1682399385944212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: दुनियाभर में मां को धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. इंसानों से लेकर जानवरों में भी कई बार मां को अपने बच्चे की जिदंगी बचाने के लिए खुद को कुर्बान करते देखा गया है. इन दिनों एक ऐसी ही हथिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसके प्यार और त्याग को देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वहीं वीडियो में एक चमत्कार होते देख यूजर्स की आंखें भर आई हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हाथी के एक बच्चे को गड्ढे में गिरा देखा जा रहा है. जिसे स्थानीय लोग रेस्क्यू करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान हाथी का बच्चा डरकर जोर-जोर से चीखने लगता है. अपने बच्चे की चीख पुकार को सुनकर मादा हाथी दौड़कर उसके पास आ जाती है और वह अपने भूखे बच्चे का पेट भरने के लिए गड्ढे में घुस जाती है. जहां पर वह तीन दिन और दो रातों तक बच्चे के अपना दूध पिलाती है.
The maternal instincts of this elephant are truly inspiring as she selflessly sacrifices herself to protect her baby🥰 pic.twitter.com/yTnUlR9FCN
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) April 23, 2023
हथिनी की रुकी सांसें
फिलहाल गड्ढे में जगह कम होने के कारण हथिनी सांस नहीं ले पाती है और उसकी हालत खराब होने लगती है. जिसके बाद स्थानीय लोग एक क्रेन की मदद से हथिनी का रेस्क्यू करते हैं और उसे गड्ढे से बाहर निकालते हैं. जहां पता चलता है कि हथिनी ने सांस लेना बंद कर दिया है. इसके बाद कुछ लोग हथिनी के ऊपर चढ़ उसके दिल को फिर से पंप करने के लिए जोर लगाने लगते हैं. जिस बीच हथिनी के बच्चे को भी गड्ढे से बाहर निकाल लिया जाता है.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
गड्ढे से बाहर आकर हाथी का बच्चा अपनी मां के पास खड़ा हो जाता है. जिसके कुछ ही देर बाद एक चमत्कार होता है और हथिनी अचानक से उठ जाती है और फिर अपने बच्चे को अपने पास पाकर काफी खुश हो जाती है. जिसे वह अपने साथ लेकर जंगल की ओर निकल जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को इमोशनल करने के साथ ही काफी हैरान भी कर रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)