Trending News: हमने अक्सर इंसानों को एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते देखा है. ऐसे भी कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसमें इंसानों को जानवरों के साथ प्रैंक करते देखा गया है. फिलहाल अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को महिला के साथ प्रैंक करते देखा गया. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. 


जानवरों के मजेदार और फनी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. ऐसे में महिला के साथ किए गए प्रैंक वीडियो को देखकर आश्चर्य में है कि एक जानवर ऐसा कैसा कर सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Funny Supply नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे तेजी से देखा जा रहा है.






फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तकरीबन 17 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. इसे 51 हजार के तकरीबन रिट्वीट किया गया है, वहीं 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर हाथी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथ ने महिला के साथ उस समय प्रैंक किया, जब वह उसके साथ तस्वीर लेने की कोशिश कर रही थी.






इसे भी पढ़ेंः
Trending News: यहां 3 महीने से चल रहा बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’, अब तक 80 पिल्लों की मौत


दरअसल जब महिला तस्वीर के लिए हाथी के पास जाती है तो हाथी चुपके से महिला के सिर पर रखी टोपी को अपनी सूंड की मदद से गायब कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपनी सूंड से महिला की टोपी को निकाल कर खाने का नाटक करता दिख रहा है. इसके बाद महिला उस हाथी से रिक्वेस्ट करती है कि उस टोपी को उसकी बहन ने उसे गिफ्ट किया था. क्या वह उस टोपी को उसे वापस दे सकता है. जिसके बाद हाथी अपने मुंह से टोपी को निकाल कर उसे लौटा देता है.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: आग लगने पर पांचवीं मंजिल पर फंसे दो युवक, पाइप के सहारे उतर कर बची जान