Trending Elephant Video: हाथी एक बहुत समझदार जानवर माना जाता है. उसकी बुद्धिमानी को दर्शाने वाले कई वीडियो को आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें हाथी मां अपने बच्चे से पुनर्मिलन पर फारेस्ट ऑफिसर्स (Forest Officers) को धन्यवाद देते हुए नजर आती है.


ट्विटर पर एक हाथी मां और उसके बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया गया है कि तमिलनाडु के वन अधिकारियों (Tamil Nadu Forest Officers) ने एक हाथी को उसके बच्चे (elephant calf) से मिलाने में मदद की जिसके बाद इस वीडियो को कैप्चर किया गया. वीडियो में वो पल कैद हैं जब ये हाथी मां अपने बच्चे को लेकर जा रही होती है और जाते-जाते वह अधिकारियों को उनके नेक काम के लिए शुक्रिया अदा करना नहीं भूलती है.


वीडियो देखिए:






हाथी ने कहा थैंक यू


ये दिलचस्प वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुप्रिया साहू (Supriya Sahi, IFS Officer, Tamil Nadu) ने ट्विटर पर शेयर है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि हाथी मां और उसके बच्चे साथ जा रही हैं तभी हाथी मां सूंड उठाती है और सभी को धन्यवाद देती है. अधिकारियों को भी हाथी को हाथ हिलाकर बाय करते देखा का सकता है. इस वीडियो को अब तक 11 हजार से अधिक बार देखा चुका है और यूजर्स हाथी के इस वीडियो (Elephant Video) को बहुत पसंद भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे


Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी