Watch: सूंड में ब्रश थाम हाथी ने बना दी अपनी ही पेंटिंग, यहां देखिए पूरा वीडियो
Elephant Viral Video: हाथी ने अपनी सूंड में पेंटिंग ब्रश पकड़ा हुआ है और बिना देखे हाथी की ही तस्वीर वो कैनवास पर बना रहा है. हाथी का ये अंदाज हर किसी को खूब हैरान कर रहा है.

Elephant Painting With Trunk Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक शानदार वीडियो सामने आते रहते हैं. अभी तक आपने हाथी को सूंड में लोगों को लपेटते और पानी की बौछार करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा हाथी का वीडियो लेकर आए हैं जो अपनी सूंड से शानदार पेंटिंग करना भी जानता है.
हाथी का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो नें हाथी अपनी सूंड की मदद से पेंटिंग करता दिखाई दे रहा है. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी ने अपनी सूंड में पेंटिंग ब्रश पकड़ा हुआ है और बिना देखे हाथी की ही तस्वीर वो कैनवास पर बना रहा है. हाथी का ये अंदाज हर किसी को खूब हैरान कर रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
🖌️🐘🤯pic.twitter.com/hqVfK4C0rY
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) February 4, 2022
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है. कोई इस वीडियो को एडिटिड बता रहा है तो कोई हाथी की इस कला से काफी इंप्रेस दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने के बाद नेटिंजस का कहना है कि पहले इस हाथी ने किसी शख्स को पेंटिंग करते देखा होगा और फिर देखकर ही सिख लिया होगा. तो वहीं एक यूजर का कहना है कि इस हाथी को ऐसी पेंटिंग बनाने के लिए किसी ने ट्रेन किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: राजस्थान के सरकारी अधिकारी बने 'पुष्पा', बोले- 'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'
Watch: दिव्यांग शख्स ने कुर्सी की मदद से फुटबॉल को किया एंजॉय, जिंदादिली के कायल हुए हजारों लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

