Elephant Viral Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं. वहीं, उनके ठीक पीछे एक हाथी जंजीर में बंधा खड़ा होता है. दोनों पूरे स्पीड में डांस कर रही होती हैं और उन्हें ऐसा करते देखकर हाथी भी झूमने लगता है.
दरअसल हाथी को देखकर ऐसा लगता है मानो उसे म्यूजिक इतना पसंद आ गया हो कि वो खुद भी डांस करने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
'हाथी काफी तनाव में है ना कि वो डांस कर रहा है'
वहीं, अब इस वीडियो पर एक आईएफएस ऑफिसर ने बड़ा दावा किया है. आईएफएस ऑफिसर के दावे के बाद लोगों का दिल टूट गया है. आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा- हाथी काफी तनाव में है ना कि वो डांस कर रहा है जैसा कि लोग मान रहे हैं. इसके जानकार कहते हैं कि जब हाथी तनाव में होते हैं तो वो कभी आगे कभी पीछे होते हैं जैसे वो झूम रहे हों.https://www.abplive.com/trending/car-turned-into-a-ball-of-fire-due-to-bursting-of-firecrackers-on-the-roof-of-the-car-video-goes-viral-2831782/amp
ये भी पढ़ें-
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
'ये हाथी के लिए अप्राकृतिक माहौल है...'
साथ ही आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने एक और पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ये हाथी के लिए अप्राकृतिक माहौल है और चैन से बांधने के बाद इतनी कम जगह में रहना उनके लिए और मुश्किल हो जाता है. ऐसा व्यवहार वो तब करते हैं जब वो तनाव में होते हैं. वो फ्री होकर घूमना चाहते हैं जैसा कि वो जंगल में रह कर करते हैं.
ये भी पढ़ें-
रील के चक्कर में राख हो गई लाखों की कार, बारात में हीरो बनना पड़ गया महंगा- देखें वीडियो