Tamil Nadu: अपने बच्चे को बारिश से बचाने के लिए खुद छतरी बन गई एक हथिनी
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक हथिनी (Elephant) अपने बच्चे को बारिश से बचा रही है. इस वीडियो को देखकर कोई भी भावुक हो जायेगा.
Trending: दुनिया में अपने बच्चे (child) को सबसे ज्यादा प्यार एक मां (Mother) ही करती है. मां अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाकर रखती है फिर इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े. एक मां का उदाहरण (Example) इस वीडियो के जरिए देखा जा सकता है, जिसमें एक हाथी मां अपने छोटे से बच्चे को भारी बारिश से बचाती दिखाई देती है, वो खुद तो भीग रही है लेकिन अपने बच्चे को बारिश से बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है.
ट्विटर पर अपलोड किया गया ये वीडियो गुडलुर, नीलगिरी का है और इसमें अपने नवजात को भारी बारिश से बचाने वाली मां टस्कर (Tuskar) को दिखाया गया है. वीडियो देखकर ऐसा लगता होता है कि ये वीडियो तमिलनाडु के किसी चाय बागान के बीच का है.
वीडियो देखें:
One of those rare moments when the earth is blessed with the birth of an adorable baby elephant.Mother elephant is like a big umbrella protecting the baby under her belly from heavy rains
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 11, 2022
Gudalur,Nilgiris #TNForest pic.twitter.com/URB4m0HbnS
आईएएस ने शेयर किया वीडियो
हाथी और बच्चे के प्रेम को दर्शाते इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय आईएएस अधिकारी ने कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, "उन दुर्लभ क्षणों में से एक जब पृथ्वी को एक प्यारे बच्चे हाथी के जन्म का आशीर्वाद मिला है. हाथी मां एक बड़ी छतरी की तरह है जो अपने पेट के नीचे बच्चे को भारी बारिश से बचाती है गुडलुर, नीलगिरी #TNForest,' इंटरनेट पर ये वीडियो देखकर यूजर्स को बहुत भावुक (Emotional) हो रहे हैं. वीडियो को लगभग 20 हजार (19.9k views) बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: Beware of Dog लिखे गेट पर बैठे कुत्ते को देख यूजर्स की छूटी हंसी
Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा