Elephant Viral Video: तबियत खराब होने पर इंसानों समेत जानवरों को भी डॉक्टरों के सामने पेश होना पड़ता है. जहां प्राइमरी चेकअप के बाद डॉक्टर इलाज के लिए दवा देता है. वहीं कुछ गंभीर लक्षणों के मिलने पर वह मेडिकल चेकअप के लिए कहता है. फिलहाल कई मामलों में इंसानों से लेकर जानवरों की खून जांच से लेकर एक्स-रे तक कराए जाते हैं.


हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक हाथी को अपना इलाज करवाने के लिए एक्स-रे करवाने पहुंचना पड़ा. इस दौरान हाथी महावत के बजाए डॉक्टर के इशारों पर हरकत करते देखा गया. वहीं बड़ी ही शांति से एक्स-रे करवा रहे हाथी को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है.






एक्स-रे कराने पहुंचा हाथी 


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को कावेरी नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक हाथी को देखा जा रहा है, जो की अस्पताल के अंदर आते हुए एक्स-रे डिपार्टमेंट की ओर जाता नजर आ रहा है. इसके बाद डॉक्टर के कहने पर जमीन पर लेट जाते है.


यूजर्स को भाया वीडियो


इस दौरान वह एक्स-रे के लिए अपने सिर को एक्स-रे के ठीक नीचे रख देता है. इसके बाद वह बड़ी ही शांति से एक्स-रे प्रक्रिया से गुजरता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स हाथी को समझदार और बड़ा ही शांत बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: पति की मौत के बाद पत्नी चला रही ई-रिक्शा,