Trending Elephant Video: हाथी को ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि हाथी मेरे साथी. सच में ये हाथी इंसानों के वफादार होते हैं और साथ ही बहुत समझदार भी होते हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में एक हाथी को एक बच्चे का जूता लौटाते हुए दिखाया गया है.  


इस इंस्टाग्राम वीडियो चीन (China Instagram Video) का है जिसमें एक हाथी को एक जूता उठाते हुए दिखाया गया है जो गलती से उसके बाड़े में गिर जाता है. ये जूता वहां घूमने आए परिवार से किसी बच्चे का होता है. हाथी अपनी सूंड से जूते को उठाता है और फिर अपनी सूंड को बाड़ के दूसरी तरफ ले जाकर जूता लौटाता है जहां एक आदमी इसे ले लेता है.


वीडियो देखें: 






 


हाथी का वीडियो हुआ वायरल


वीडियो चीन के शानडोंग प्रांत का है जिसे इंस्टाग्राम पेज "Nowthisnews" पर पोस्ट किया गया है. इस हाथी के वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या बस रोजाना बढ़ रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "पूर्वी चीन में चिड़ियाघर के बाड़े में जूता गिरने के बाद, जानवर ने एक बच्चे का जूता लौटा दिया."


यूजर्स ने जताई ये इच्छा


पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 1.22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. नेटिज़न्स ने हाथी की प्रशंसा की जबकि कुछ नेटीजेंस की इच्छा है कि इस समझदार और प्यारे जानवर को चिड़ियाघर में न रखा जाए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि, "जब जानवर इंसानों की तुलना में सफाई करने में बेहतर होते हैं." एक दूसरे यूजर ने हाथी का ये वीडियो (Elephant Video) देखने के बाद कहा कि, "दिल तोड़ने वाला, स्वतंत्रता के बिना और अभी भी दया दिखाता है ये जानवर." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "ऐसे अच्छे और समझदार जानवर को कैद करके चिड़ियाघर (Zoo) में नही रखना चाहिए."


ये भी पढ़ें:


Watch: पानी पीने की कोशिश करते हाथी के बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा


Watch: तेंदुए ने बीच सड़क दबोची गाय की गर्दन, कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो