Viral Video: कचरे को सूंड से उठाया और डस्टबिन में फेंका, गजराज ने वो कर दिखाया जो इंसान नहीं कर पाते
Elephant Video: इस वीडियो में गजराज अपनी सूंड से कचरा (Garbage) उठाकर डस्टबिन (Dustbin) में फेंकते नजर आ रहे हैं. अपने गुड मैनर्स से हाथी ने सबका दिल जीत लिया है.
![Viral Video: कचरे को सूंड से उठाया और डस्टबिन में फेंका, गजराज ने वो कर दिखाया जो इंसान नहीं कर पाते Elephant seen picking up garbage with its trunk and throwing it in the dustbin video wins heart on internet Viral Video: कचरे को सूंड से उठाया और डस्टबिन में फेंका, गजराज ने वो कर दिखाया जो इंसान नहीं कर पाते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/c874ba2caf526179342bd37977fcba071704427667644208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elephant Viral Video: हाथियों को जंगल का सबसे ईमानदार जानवर माना जाता है. वे समझदारी और शांति से रहने वाले जानवर होते हैं. यहां तक कि उन्हें दोस्त का दर्जा भी दिया गया है. हाथी को जब तक कोई परेशान ना करे, तब तक वे किसी पर हमला भी नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गजराज अपनी सूंड से कचरा (Garbage) उठाकर डस्टबिन (Dustbin) में फेंकते नजर आ रहे हैं. अपने गुड मैनर्स से हाथी ने सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर हंसी ला रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपनी सूंड से कचरा (Garbage) उठाकर डस्टबिन (Dustbin) में फेंकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @ContentGoViraI नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सफारी चौकी पर हाथी कूड़ेदान में कूड़ा फेंकते हुए नजर आया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Elephant caught throwing away litter into a trash can at a safari outpost pic.twitter.com/xmBQjXfzVx
— A Slice Of History (@ContentGoViraI) January 1, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाथी इंसानों से बेहतर हैं. कम से कम कचरे को कूड़ेदान नें डालना जानते हैं. एक और यूजर ने लिखा- ये कितने शांत स्वभाव के हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बेहद खूबसूरत वीडियो. इस वीडियो पर और भी कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)