Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल काम है. हाल ही के दिनों में जानवरों के वीडियो (Animal Video) ने यूजर्स का काफी मनोरंजन किया है, जिसे देख यूजर्स काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. हाल ही में जंगल के बीच मदमस्त होकर चलते एक हाथी (Elephant) का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आया है.
आमतौर पर हाथियों को जंगलों और इंसानी बस्तियों के आस-पास देखा जाता है. कई बार जंगली हाथियों के झुंड को इंसानी बस्तियों के पास से गुजरते समय काफी उत्पात मचाते भी देखा जाता है. फिलहाल यह वीडियो इन सबसे अलग है, क्योंकि इसमें एक हाथी को मदमस्त होकर अपनी चाल में चलते देखा जा रहा है.
मदमस्त होकर दौड़ रहा हाथी
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जंगलों के बीच हरे-भरे घास के मैदान में एक हाथी को मदमस्त होकर चलते देखा जा रहा है. वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है. वीडियो को देख यूजर्स काफी रोमांचित हो रहे हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स वीडियो को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ये मदमस्त हाथी की शाही चाल है.' वहीं अन्य यूजर्स ने भी हाथी की चाल को बेहतरीन बताते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: इलेक्ट्रिक साइकिल से भाई पर मिट्टी उड़ाते दिखा बड़ा भाई