नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाथी का मसाज करता हुआ वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो में हाथी को एक महिला की पीठ पर मालिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला एक बिस्तर पर लेटी दिख रही है. वहीं हाथी पहले अपनी सूंड से फिर पैर से उसकी मालिश करता दिख रहा है. वहीं विश्व पशु संरक्षण ने इस पर आपत्ती जताई है.

हाथी कर रहे मसाज

द डोडो के अनुसार बताया जा रहा है कि वीडियो थाईलैंड का है. जहां पर्यटकों की मालिश करने के लिए हाथियों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं थाईलैंड में ऐसा काफी लंबे समय से किया जा रहा है. पर्यटकों के लिए अपनी पीठ पर हाथी के एक जंबो प्रेस करने का विचार काफी भयानक हो सकता है. वहीं इस काम को अच्छे से करने के लिए इन हाथियों को कम उम्र से प्रशिक्षित किया गया है.


पशु कल्याण संगठन ने जताई आपत्ती

एक पशु कल्याण संगठन के अनुसार इस प्रकार के मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों को एक दर्दनाक प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. बेबी हाथियों को बहुत कम उम्र में उनकी माताओं से अलग किया जाता है और उन्हें मनुष्यों के लिए विनम्र बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए दर्दनाक 'प्रशिक्षण' प्रक्रियाओं के अधीन किया जाता है.

होती है दर्दनाक ट्रेनिंग

फिलहाल हाथी की मालिश का यह वीडियो ट्विटर पर लगभग 1 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ युजर्स का कहना है कि इस हाथी मनुष्यों को खुश करने के लिए लाड़ प्यार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. इसे मुक्त क्यों नहीं किया गया?. एक टूसरे युजर का कहना है कि मैं इस तरह के सामान से नफरत करता हूं. हाथी हमारे नौकर नहीं हैं.

इसे भी पढ़ेंः
अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कल होगा राष्ट्रपति का शपथ समारोह, विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं जो बाइडन का भाषण

नीरा टंडन से लेकर विवेक मूर्ति तक... बाइडेन प्रशासन में ये 20 भारतीय अमेरिकी होंगे शामिल