Trending Baby Elephant Video: हर मां अपने बच्चे को मुसीबत से बचाना चाहती है. बच्चों को अच्छा ज्ञान देना और सही राह दिखाना भी एक मां ही करती है. यही जानवरों के साथ भी होता है. जानवर या मानव में से कोई भी मां हाथी और उसके बच्चे के बीच आने की हिम्मत नहीं कर सकता. यदि आप किसी तरह उनके बच्चे को खतरे में डालते हैं तो हाथी मां आप पर हमला करने से पहले सोचेगी भी नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है कि कैसे एक हाथी मां अपने बच्चे (Elephant Calf) को पर्यटकों के पास जाने से रोक देती है. ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park in South Africa) का है जहां घूमने आए पर्यटकों के बहुत करीब जाने से हाथी मां अपने बच्चे को रोक देती है. ये सब कुछ उसकी ममता और अपने बच्चे के प्रति चिंता को जाहिर करता है.
वीडियो देखें:
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज
इस वीडियो को ट्विटर पेज "buitengebieden" पर शेयर किया गया है जो अक्सर जानवरों के ढेरों वीडियो शेयर करता रहता है. इस पेज के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो बेसब्री से इनकी पोस्ट का इंतजार करते हैं. इस वीडियो को नेटीजेंस ने बहुत सराहा और अब तक इसे 1.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और 75 हजार यूजर्स ने वीडियो (Elephant Video) को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
पेड़ कटने से हुई अनगिनत मासूस पक्षियों की मौत, दिल दहला देने वाला Video देखें
50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें