Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स काफी हैरत में नजर आते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक हाथी जंगल में अपनी ताकत के दम पर आने जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूलते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान होने के साथ ही काफी खुश भी देखे जा रहे हैं.
दरअसल हाथी काफी विशालकाय शरीर वाले जीव होते हैं. जो अपनी ताकत से किसी भी बड़े वाहन को पलटने में सक्षम होते हैं. ऐसे में जंगल से गुजरने के दौरान हाथी के हमले का डर हमेशा बना रहता है. बीते समय में ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिसमें गुस्सैल हाथी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े वाहनों को चंद सेकंड में उठाकर पटकते देखे गए हैं. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में हाथी को ताकत के बजाए दिमाग लगाते देखा गया है.
ट्रेक से गन्ने निकाल रहा हाथी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक विशालकाय हाथी जंगल के बीच से गुजर रही सड़क के एक किनारे पर खड़ा दिख रहा है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि मानो वह वाहनों के गुजर जाने के बाद सड़क पार करने की फिराक में है. फिलहाल इसी बीच एक ट्रक सामने आता है जिसमें गन्ना लदा हुआ है. जिसे देखते ही हाथी उस ट्रक के सामने आकर कुछ गन्ने निकालने लगता है. यह नजारा देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
वीडियो देख यूजर्स हैरान
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @DoctorAjayita नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 23 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार 5 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि हाथी जंगल से गुजरने का टोल टैक्स वसूल कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: मकड़ी के जाल में फंस कर हुई सांप की मौत,