तमिलनाडु में दलदल में फंसे हाथी को किया गया रेस्क्यू, वन विभाग की टीम की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दलदल में फंसे एक हाथी का रेस्क्यू करते वनविभाग की टीम को देखा जा रहा है.
इन दिनों तमिलनाडु में हाथियों के रेस्क्यू की ज्यादातर खबरें निकल कर सामने आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया, जिसमें तमिलनाडु में एक हाथी को दलदल में फंसा देखा जा सकता है. वीडियो में वन विभाग की एक टीम को हाथी का रेस्क्यू करते भी देखा गया, जिसमें वन विभाग की टीम को सफलता मिलते देखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों के वीडियो की भरमार देखी जाती है. इसके साथ ही ऐसे वीडियो, जिनमें जानवरों का रेस्क्यू किया जाता है. वह यूजर्स की सांसें तक रोक देता है. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू तमिलनाडु सरकार के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी काम करती हैं.
Inspiring team work by #TNforesters in rescuing a 25-year-old elephant stuck in a swamp in Gudalur, #Nilgiris The elephant too did not give up and showed exemplary fighting power to get out of the swamp holding on to the rope thrown by her rescuers.Hats off 👍 #TNForest pic.twitter.com/YvT2Zmbcue
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) March 24, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में दलदल में फंसे हाथी का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में बेचारे हाथी को कीचड़ भरे दलदल में फंसा देखा जा सकता है. हालांकि, वन रेंजरों की एक टीम ने सावधानी से जंबो को सूखी भूमि पर सुरक्षित रूप से ऊपर खींच लिया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा गुडालूर में एक दलदल में फंसे 25 वर्षीय हाथी को बचाने के लिए तमिलनाडु के वन विभाग की टीम वर्क द्वारा हाथी को रस्सी से पकड़कर दलदल से बाहर निकाला गया. उन्होंने हाथी का रेस्क्यू करने वाली टीम को सलाम भी किया है.
Inspiring team work by #TNforesters in rescuing a 25-year-old elephant stuck in a swamp in Gudalur, #Nilgiris The elephant too did not give up and showed exemplary fighting power to get out of the swamp holding on to the rope thrown by her rescuers.Hats off 👍 #TNForest pic.twitter.com/YvT2Zmbcue
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) March 24, 2022
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग हाथी का रेस्क्यू करने वाली वन विभाग की टीम की सराहना करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
अंजान शख्स की पीठ पर लड़की ने किया किस, फिर हुआ कुछ ऐसा