इन दिनों तमिलनाडु में हाथियों के रेस्क्यू की ज्यादातर खबरें निकल कर सामने आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया, जिसमें तमिलनाडु में एक हाथी को दलदल में फंसा देखा जा सकता है. वीडियो में वन विभाग की एक टीम को हाथी का रेस्क्यू करते भी देखा गया, जिसमें वन विभाग की टीम को सफलता मिलते देखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों के वीडियो की भरमार देखी जाती है. इसके साथ ही ऐसे वीडियो, जिनमें जानवरों का रेस्क्यू किया जाता है. वह यूजर्स की सांसें तक रोक देता है. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू तमिलनाडु सरकार के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी काम करती हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में दलदल में फंसे हाथी का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में बेचारे हाथी को कीचड़ भरे दलदल में फंसा देखा जा सकता है. हालांकि, वन रेंजरों की एक टीम ने सावधानी से जंबो को सूखी भूमि पर सुरक्षित रूप से ऊपर खींच लिया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा गुडालूर में एक दलदल में फंसे 25 वर्षीय हाथी को बचाने के लिए तमिलनाडु के वन विभाग की टीम वर्क द्वारा हाथी को रस्सी से पकड़कर दलदल से बाहर निकाला गया. उन्होंने हाथी का रेस्क्यू करने वाली टीम को सलाम भी किया है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग हाथी का रेस्क्यू करने वाली वन विभाग की टीम की सराहना करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
अंजान शख्स की पीठ पर लड़की ने किया किस, फिर हुआ कुछ ऐसा