कुएं में फंस गया हाथी, अधिकारियों ने JCB की मदद से ऐसे निकाला बाहर, Video वायरल
Viral Rescue Video: आंध्र प्रदेश में हाथी को बचाने के लिए वन अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से कुआं तोड़ा ताकि उसको आसानी से वहां से निकाला जा सके. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है
Trending Elephant Rescue Video: आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को कुएं में फंसा हुआ दिखाया गया है. हाथी को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अधिकारियों को जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के आसपास की ईंट की दीवार के एक हिस्से को तोड़ते हुए देखा जा सकता है.
चित्तूर के गुंडला पल्ले गांव में सोमवार यानी 14 नवंबर की रात एक हाथी कुएं में गिर गया था. इलाके के लोगों ने हाथी को कुएं में फंसा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और दमकल विभाग को दे दी. में गिरे इस हाथी को अधिकारियों ने मंगलवार 15 नवंबर को बचा लिया, जिसके लिए इनको काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो देखिए:
#WATCH | An elephant that fell into a well Monday night in Gundla Palle village of Andhra Pradesh's Chittoor is rescued by a joint team of forest officials & fire brigade pic.twitter.com/S8tSB4OL6V
— ANI (@ANI) November 15, 2022
सफल हुआ हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन
हाथी के रेस्क्यू ऑपरेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है, जिसमें वन अधिकारियों को कुएं के आसपास की ईंट की दीवार को जेसीबी से तोड़ते हुए देखा का सकता है. दीवार तोड़ने के बाद हाथी को बाहर निकलने का रास्ता मिल जाता है और वो ऊपर आने की कोशिश करने लगता है. कुछ देर में हाथी आसानी से बाहर आ जाता है क्योंकि दीवार गिरने से उसको कुएं से निकलने की जगह मिल जाती है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कुएं के आस पास इकठ्ठा हो जाते हैं. हाथी को वीडियो में कुएं से बाहर निकलते के बाद, जंगल में वापस जाते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
बाइक स्टंट करके लड़की को कर रहा था इंप्रेस, अगले ही पल हो गई गज़ब बेइज्जती