सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं, जब जंगली जानवर जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं, को उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं जंगली जानवर के खुंखार होने पर कई बार इंसानों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को गड्डे में गिरा हुआ देखा जा सकता है. जिसे कड़ी मेहनत और आर्किमिडीज सिद्धांत का प्रयोग कर बचाया लिया गया है.


सोशल मीडिया पर हाथियों के कई वीडियो मिल जाएंगे जिसमें उन्हें इंसानी बस्ती के करीब जाने पर मुश्किल में पड़ते देखा गया है. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक खाई में गिरा हुआ देखा जा रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे वन रेंजरों को उसका रेस्क्यू करते देखा जा सकता है.






फिलहाल हाथी काफी भारी जानवर होता है. जिसे इंसानों द्वारा खींच कर किसी गड्ढे से बाहर निकाला जाना मुश्किल होता है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि वन रेंजर हाथी को उस गड्ढे से बाहर निकालने के लिए भौतिक विज्ञान का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वन रेंजरों को आर्किमिडीज सिद्धांत का प्रयोग कर हाथी का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर यह वीडियो  भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो में हाथी को गहरे गड्ढे के अंदर संघर्ष करते हुए और बाहर आने के लिए अपनी सूंड का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जा सकता है. फिलहाल हाथी के रेस्क्यू का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वह इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
पेड़ों की दो कतारों के बीच कोसों दूर से शख्स ने पहली बार में दागा गोल, 'डिस्क गोल्फ' का ऐसा वीडियो हैरान कर देगा


 


Tata Nano का बना दिया हेलीकॉप्टर! शादियों में हो रहा इस्तेमाल, जानें कितना है किराया