Trending Video: भरी भीड़ को देखकर अक्सर लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं, और अपने साथ वालों से वहां से बाहर निकलने का आग्रह कर सुकून की तलाश में खुली हवा में आ पहुंचते हैं. लेकिन जानवर जो बेजुबान होता है, अगर वो कहीं भीड़ को देखकर असहज महसूस कर रहा है तो उसके पास इसे जाहिर करने का केवल एक ही तरीका है, और वो है वहां से भाग जाना, लेकिन अगर जानवर को भागने न दिया जाए तो कई मौकों पर वे आक्रामक हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी भीड़ को देखकर बेकाबू हो गया और उसने इस दौरान एक शख्स पर हमला भी कर दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.
हाथी ने किया शख्स पर हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो केरल के मलप्पुरम जिले का है. यहां बीपी अंगड़ी मस्जिद में एक सालाना के दौरान एक हाथी ने अपना आपा खो दिया, जिसके बाद हाथी ने एक शख्स को अपनी चपेट में लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हाथी ने पहले शख्स को अपनी सूंड पर उल्टा लटकाया, फिर उसे हवा में उछालते हुए तेजी से फेंक दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में एक साथ कई सारे हाथी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उनमें से एक हाथी अचानक बेकाबू हो जाता है, और भीड़ से एक शख्स को अपना निशाना बनाकर उसे ऐसे हवा में उछालता है जैसे टॉस करने के लिए सिक्का उछाला जाता है. इसके बाद हाथी को कई लोग शांत कराने की जद्दोजहद करते हैं, जिसके बाद जाकर हाथी शांत होता है.
सिक्के की तरह हवा में उछाला और फेंक दिया
तिरूर में रात करीब 12:30 बजे हुई इस घटना में कम से कम 24 लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पुथियांगडी उत्सव में कम से कम पांच हाथियों को सोने की प्लेटों से सजाया गया था, जबकि भीड़ में मौजूद लोग उनका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान हाथी उग्र हो जाता है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इतनी भीड़ अगर जानवर को परेशान करेगी तो वो क्या करेगा. एक और यूजर ने लिखा...उसके पास जुबान नहीं है, अपना गुस्सा दिखाने का उसके पास यही एक तरीका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई को पंखा बना दिया, अब कभी हाथियों के पास नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है