Elephant Tries to Get Newborn to Stand : एक यूट्यूब वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक हाथी मां (हाथिनी) अपने नवजात बच्चे को खड़ा होना सिखाते हुए  संघर्ष कर रही है. यह वीडियो दिल को छू जाने वाली है. इस वीडियो में एक मां के संघर्ष को दिखाया है. इस वीडियो को एक बार जरूर देखना चाहिए. 


यह वीडियो 31 साल के अनुभवी फील्ड गाइड, ब्रेट मारनेवेक, द्वारा LatestSightings.com पर पोस्ट किया गया है. उन्होंने इसके बारे में बहुत ही रोचक कैप्शन भी लिखा है. एक दिन सफारी के दौरान एक अद्भूत घटना सामने आया. एक नयी मां हाथिनी अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह उसे खड़ा होने में मदद करने का प्रयास करती है इसे देखना सचमुच विशेष रोचक था. 


उन्होंने लिखा है कि "हम दोपहर के सफारी पर निकले, एक पास के डैम पर खड़े थे हमारी नजर कुछ ही दूरी पर एक चीज पर पड़ी- ऐसा दिखा कि एक हाथी चिंता में है. में उत्सुक हो गया और करीब से देखने के लिए अपनी दूरबीन के ओर हाथ बढ़ाया और जो देखा उससे मैं चौक गया. एक हाथी था जो एक बच्चे को जन्म दे रहा था.”


ब्रेट मारनेवेक ने आगे लिखा, जन्म देने के बाद हाथी मां काफी तनाव थी. हम ने सोचा की हाथी को और तनाव न दें ओर दूरबीन को रख दिया और बिना दूरबीन के देखा तो बच्चा बाहर आ गया था, 



एक मां अपने बच्चे को देखे कैसे सिखा रही है खड़ा होना
फिर मां हाथी ने कुछ अजीब किया वह पलटी और चल दी, लेकिन वह कुछ ही क्षण के बाद वापस आई. उसे देख कर मुझे लगा की वह पहली बार मां बनी है. उसका व्यवहार घबराहट, उत्सुकता, और जिज्ञासा का मिश्रण था. उसके बाद वह अपने बच्चे को खड़ा होने में मदद करने का प्रयास करने लगी. उसने उसे जोर से धक्का दिया. उसकी अनुभनहीनता दिखी, लेकिन यह दृश्य दिल को छू जाने वाला था . अंत में हाथी का बच्चा अपनी मां के सहारे खड़ा हो जाता है. दृढ़ता के साथ, बच्चा दूध पीने का प्रयास करता रहा.. ब्रेट मारनेवेक ने लिखा "ये पल हमें जीवन की मूल्यवानता और प्रकृति के जटिल संतुलन की याद दिलाते हैं."


2.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा 


यह पोस्ट 1 अगस्त को किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद अब तक  इसे 2.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर लोग मां की दृढ़ता को ले कर बहुत कमेंट्स भी कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें.चलती बाइक पर स्टंट दिखाने लगे चचा, वायरल हो रहा हैंडल छोड़कर दादा के उछलते हुए का वीडियो, लोग बोले- तूफानी जवानी