Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी ताकतवर होने के साथ-साथ काफी समझदार भी होते हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ने कटहल खाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन उसकी सूंड उस तक पहुंच नहीं रही है. जिसके बाद वह एक गजब का जुगाड़ लगता है और उस तक पहुंच जाता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाथी की समझदारी के वीडियो पहले भी कई बार वायरल हुए हैं. 30 सेकंड के वीडियो में आप हाथी को पहले अपनी सूंड का उपयोग करके एक पेड़ से कटहल तोड़ने का प्रयास करते हुए देख सकते हैं. उसने पेड़ को भी जोर से हिलाया. लेकिन कोई कटहल नहीं गिरा और उसका तना कटहल तक नहीं पहुंच सका इसलिए उसने अपना सारा भार अपने पिछले पैरों पर डाला और उसने अपने आगे के पैर पेड़ पर रख दिए और आसानी से कटहल को तोड़कर नीचे ले आया.
वायरल विडियो:
आईएफएस ऑफिसर ने किया है ट्वीट
इस ट्वीट को आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हाथी अपने पिछले पैरों के सहारे कटहल तक पहुंचने के लिए खुद को ऊपर उठाता है. हाथियों के पिछले पैर बहुत मजबूत होते हैं. जरा सोचिए...उन दोनों पैरों में 4000 किलो से ज्यादा वजन है. ये वीडियो कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था. फिर से वायरल होते वीडियो को अबतक 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- महिला ने कुछ इस अंदाज में पढ़ा दुकान का नाम, यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा हंसी रोक पाना