Elephant Viral Video: अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. जब किसी जगह पर कुछ दबंग लोगों को कानून की परवाह किए बिना, लोगों से वसूली करते देखा जाता है. ऐसा ही एक मामला अब सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल रहा है. इसमें एक हाथी (Elephant) हफ्ता वसूलते देखा जा रहा है. इसे देखकर यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.
वायरल हो रहे एक वीडियो में जंगल के बीच एक हाथी और उसका बच्चा अपना पेट भरने के लिए उगाही करते नजर आ रहे हैं. दरअसल हाथी और उसका बच्चा जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर आने जाने वाले ट्रक पर रखे खाने वाले सामान को मांगते देखे जा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाथियों ने की जंगल में वसूली
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें हाथी और उसके बच्चे को जंगल के बीच से गुजर रहे एक ट्रक को रोकते देखा जा रहा है. उस पर गन्ना लदा हुआ है. हाथी ट्रक को तब तक नहीं जाने देता है. जब तक ट्रक से गन्ना निकाल कर उन्हें खाने के लिए नहीं दे दिया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शख्स ट्रक के ऊपर जा कर गन्ने के एक बंडल को सड़क किनारे फेंक देता है तो हाथी और उसका बच्चा उसे खाने के लिए सड़क का रास्ता छोड़ देते हैं. इसके बाद ट्रक वहां से निकल जाता है.
वायरल हो रही वीडियो
वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा 'हफ्ता' लिखा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 35 हजार व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: जंगल सफारी के बीच गेंडे की सवारी लेते नजर आया शख्स