विश्व प्रसिद्ध कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. एलन को प्यार करने वालों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है, वो एक असाधारण व्यक्ति हैं, जो कुछ अविश्वसनीय रूप से कठिन करतबों को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. फिर चाहे वो खुद की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की स्थापना हो या भविष्य की व्यावसायिक इलेक्ट्रिक कारों को बनाना हो. इसी के चलते एलन की मां माए मस्क ने ट्विटर पर एलन मस्क का स्करो कार्ड शेयर किया है.
एलन की मां ने शेयर की तस्वीर:
शेयर की गई तस्वीर सभी का दिल छू रही है, क्योंकि इसमें माए मस्क ने अपने बेटे एलन से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया है. वो पुराने दिनों में पढ़ाई में कैसे थे इसकी फोटो पोस्ट की है. उन्होंने बताया कि ज्यादा नंबर आने पर एलन का दोबारा टेस्ट लिया गया था, क्योंकि इतने नंबर किसी के नहीं आते. लेकिन बेटे ने फिर वहीं पोजिशन हासिल की. अपनी खुशी जाहिर करते हुए एलन की मां ने तस्वीर शेयर करते ट्वीटर पर लिखा कि जब तुम 17 साल के थे तब का डायरेक्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन से साइन किया हुआ लेटर मिला है. इसमें लिखा था कि वो तुम्हारे शानदार ग्रेड्स देख कर ताज्जुब है. तुम्हारा दोबारा से टेस्ट लेना चाहते थे, और दूसरे टेस्ट में भी तुमने शानदार ग्रेड्स हासिल किये.
माए मस्क ने एलन को ब्रिलियंट इंजीनियर कहा:
दरअसल, लेटर में साल 1989 की डेट लिखी हुई थी. जिसमें लिखा था कि मैं ISM से रिक्वेस्ट करता हूं कि एलन का कंप्यूटर एप्टीट्यूड का टेस्ट दोबारा लिया जाए. रिज़ल्ट आउट स्टैंडिंग था. बाद में एलन की मां ने ट्वीट में लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि तुम एक ब्रिलियंट इंजीनियर हो.
बतादें कि ट्वीटर पर तस्वीर शेयर किये जाने वाली तस्वीर को 1.59 लाख लाइक मिले चुके हैं, और इस पोस्ट पर 11.7 हजार से ज्यादा रीट्वीट किये गये हैं.
इसे भी पढ़ेंः
आईएसएफ-लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से कैसे बदली बंगाल की सियासत?
हाथरस केस : समाजवादी पार्टी से जुड़ा है आरोपी गौरव शर्मा, क्या करेंगे अखिलेश और मुख्यमंत्री योगी ?