दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नई गर्लफ्रैंड कौन है? 26 साल है छोटी
एलन मस्क को हाल ही में नताशा बैसेट के साथ प्राइवेट जेट में यात्रा करते हुए देखा गया था. जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर होने लगी.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को हाल ही में लड़की के साथ देखा गया था. लेकिन उस वक्त इस बात की जानकारी नहीं हो पाई थी कि लड़की कौन है. फिलहाल इस बात की जानकारी लग चुकी है कि आखिर वो लड़की कौन है जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को डेट कर रही है.
पता चला है कि 50 वर्षीय मस्क को डेट करने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट हैं. नताशा की उम्र 24 साल है जिससे वह एलन मस्क की उम्र से 26 साल कम हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा मस्क की नई गर्लफ्रैंड हैं और वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
एलन मस्क को हाल ही में नताशा बैसेट के साथ प्राइवेट जेट में यात्रा करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर होने लगी. बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है उनके पास 16,792 अरब रुपये की संपत्ति है.
View this post on Instagram
कौन है नताशा?
नताशा ने अमेरिका में स्कूल ड्रामा न्यूयॉर्क से एक्टिंग सीखी है. नताशा सिडनी पर पली-बढी हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. साल 2017 में ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक "ब्रिटनी एवर आफ्टर" में अभिनय किया था. नताशा एक दशक से भी अधिक समय से फिल्मों में काम कर रही हैं.
नताशा इन दिनों लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं और जल्द ही वे दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में काम करती हुई नजर आएंगी. इस बायोपिक में नताशा प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके का रोल निभाती हुई नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें -
कुत्ते को हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, बिल्ली ने घर में घुस कर सिखाया सबक