Elon Musk Looking For Hindi Tutors: क्या आप अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी के जानकार हैं? क्या आपकी हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है? अगर आपकी हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आपकी लॉटरी लग सकती है. दरअसल एलन मस्क ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनको हिंदी और अंग्रेजी दोनों की समझ हो. एलन मस्क अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के लिए AI ट्यूटर की तलाश कर रहे हैं.


वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग का भी ऑप्शन


स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को xAI को AI ट्यूटर रूप में काम करने के लिए डुअल लैंग्वेज एक्सपर्ट चाहिए. इन AI ट्यूटर की भूमिका डेटा के साथ AI मॉडल को बेहतर बनाना हैं ताकि कंपनी का एआई हिंदी के अलावा कई भाषा सीख सके. ये रोल आपको वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग का भी ऑप्शन देगा. हालांकि, यह छह महीने का टेम्परोरी पोजीशन है. इसके लिए AI कंपनी उन लोगों की तलाश कर रही है जो अंग्रेजी के साथ-साथ कम से कम किसी अन्य भाषा- फ्रेंच, चीनी, अरबी या हिंदी पर अच्छी पकड़ हो.


ये भी पढ़ें-


दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं लेगा, सिक लीव भी नहीं... कंपनी का फरमान हो रहा वायरल


इस जॉब के लिए किस तरह के कैंडिडेट्स चाहिए?


इस जॉब के डिटेल में बताया गया है कि कैंडिडेट के पास टेक्निकल राइटिंग, जर्नलिज्म या प्रोफेशनल राइटिंग की डिग्री या बैकग्राउंड होना चाहिए. इसके अलावा इन भाषाओं में भी एक्सपीरियंस जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप


इस जॉब के लिए कितना पैसा मिलेगा?


अब सवाल है कि आपको इस काम के लिए कितने पैसे मिलेंगे? दरअसल इस पोस्ट के लिए कंपनी हर घंटे के हिसाब से भुगतान करेगी. xAI आपको हर घंटे 35 से 65 डॉलर की पेमेंट करेगी यानी आपको 2,900 से 5,400 रुपये तक की पेमेंट की जाएगी. हालांकि, यह सैलरी आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से तय किया जाएगा. बताते चलें कि यह फुल टाइम जॉब है , जिसके लिए आपको सोमवार से शुक्रवार तक 9 से 5 बजे तक काम करना होगा. साथ ही इस जॉब में स्टैंडर्ड मेडिकल बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


लड़कों से रेस लगा रही थी लड़की, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हो गया छीछालेदर, देखें वीडियो