Trending USA President: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (USA President Joe Biden) ने एक भाषण के अंत में वो भी पढ़ डाला जो उनको नहीं पढ़ना था. अमेरिकी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के लिए बाइडेन ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति प्रजनन अधिकारों (Reproductive Rights) पर भाषण दे रहे थे. ये पूरा भाषण वो टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़कर दे रहे थे. तभी अचानक जो बाइडेन ने वो आखिरी पंक्ति भी पढ़ दी जो भाषण में नहीं पढ़ने थी.


दरअसल भाषण के अंत में कुछ शब्दों के निर्देश दिए गए थे जिसमें लिखा था, "end of quote, repeat the line". अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाषण पढ़ते-पढ़ते इस लाइन को भी पढ़ दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों को चार बातें करने का मौका मिल गया. हालांकि भाषण देखने वालों ने निष्कर्ष निकाला कि जो बाइडेन ने गलती से मंच के निर्देश पढ़ लिए थे और उस पल की फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी उन हजारों लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के वीडियो को शुक्रवार को व्यापक रूप से देखे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का मजाक उड़ाया है.


 


 






टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने डेमोक्रेट नेता पर कटाक्ष किया और जाहिर तौर पर बिडेन की तुलना फिल्म के मूर्ख नायक रॉन बरगंडी से की, जो टेलीप्रॉम्प्टर (Teleprompter) से एक एक शब्द को पढ़कर अपने डायलॉग्स बोलता है क्योंकि वो उन्हें समझ नहीं पाता है. मस्क ने लिखा "जो कोई भी टेलीप्रॉम्प्टर को नियंत्रित करता है वही वास्तविक राष्ट्रपति होता है." मस्क (Elon Must) के इस मजाक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.


ये भी पढ़ें:


Abortion Rights In US: गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के लिए बाइडेन ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, लोगों से की ये अपील


Shinzo Abe Death: Quad नेताओं ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कहा