Twitter War: टैक्स को लेकर Elon Musk ने अमेरिकी नेता की खिंचाई की, बोली ये बात
Elon Musk: बता दें कि एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद की लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है. लोगों ने एक वृद्ध व्यक्ति के प्रति असंवेदनशीलता के लिए उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई.
Elon Musk Twitter War: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल और कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (Spacex) के मालिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) फिर से अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवादों (Elon Musk Controversy) में हैं. उन्होंने अमेरिकी नेता बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से उनकी हर जगह आलोचना हो रही है. लेकिन, सवाल उठता है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐसा क्या कह दिया है कि उनकी इतना आलोचना हो रही है. तो चलिए क्या है पूरा वाक्या हम आपको बताते हैं.
दरअसल, अमेरिकी सीनेटर (American Senator) बर्नी सैंडर्स ने एक ट्वीट में कहा, 'हमें मांग करना चाहिए कि बहुत ज्यादा अमीर लोग टैक्स के रूप में अपने सही हिस्से का भुगतान करें.' बर्नी सैंडर्स के इस ट्वीट के बाद एलन मस्क ने उन्हें ट्रोल करने के अंदाज में कहा, 'मैं यह भूल गया था कि आप अभी भी जिंदा हो.' बता दें कि बर्नी सैंडर्स बजट समिति के अध्यक्ष है और वह 80 साल के हैं.
We must demand that the extremely wealthy pay their fair share. Period.
— Bernie Sanders (@SenSanders) November 13, 2021
बता दें कि एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद की लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है. लोगों ने एक वृद्ध व्यक्ति के प्रति असंवेदनशीलता के लिए उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई. कुछ लोगों ने मीम्स बनाकर उनका मजाक भी उड़ाया.
Anyone who follows me knows that I am not a Bernie Sanders fan. However, I have mentioned in the past my respect for @elonmusk and the things he has done. However, this tweet from Elon is disgusting. Elon, you just guaranteed that I will never be a customer for a Tesla. https://t.co/sM0sjb4mrH
— Fred Guttenberg (@fred_guttenberg) November 14, 2021
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक बर्नी सैंडर्स बहुत ज्यादा अमीर लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के प्रस्ताव के बारे में सोच रहे हैं. बता दें कि एलन मस्क की कुल संपत्ती 285 बिलियन डॉलर है औप वह भी इस दायरे में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
डेट पर जाने से लड़की ने किया मना तो लड़के ने मांगे कॉफी के पैसे, जानें क्या है दिलचस्प मामला
MA Chaiwali: नौकरी नहीं मिलने पर खोली चाय की दुकान, रातों रात फेमस हुई 'एमए इंग्लिश चायवाली'